MLC चुनाव: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, MLC जसवंत सिंह व पूर्व सांसद रमाकांत यादव की प्रतिष्ठा दांव पर? विक्रांत सिंह रिशु ने लड़ाई को बनाया रोचक
आजमगढ़ MLC चुनाव: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, MLC जसवंत सिंह व पूर्व सांसद रमाकांत यादव की प्रतिष्ठा दांव पर? विक्रांत सिंह रिशु ने लड़ाई को बनाया रोचक
डिजिटल डेस्क, आजमगढ़ । आजमगढ़-मऊ विधान परिषद की सीट पर भाजपा से पूर्व विधायक अरुण कांत यादव, सपा से वर्तमान एमएलसी राकेश यादव उर्फ गुड्डू निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विक्रांत सिंह रिशु चुनाव लड़ रहे हैं यह तीनों प्रत्याशी भले ही चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन देखा जाए तो पूर्व मुख्यमंत्री व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ ही पूर्व मंत्री व एमएलसी जसवंत सिंह व पूर्व सांसद व फूलपुर पवई से विधायक रमाकांत यादव की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है? MLC जसवंत सिंह के पुत्र विक्रांत सिंह रिशु के निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने से यह सीट प्रदेश की सबसे हॉट सीट हो गई है । पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जहां 10 विधायकों के बल पर आजमगढ़ में विधान परिषद की सीट जीतने के लिए तत्पर हैं, वहीं आजमगढ़ व मऊ जनपद में अपनी राजनीतिक पकड़ रखने वाले पूर्व मंत्री व एमएलसी जसवंत सिंह की काफी अच्छी छवि होने के कारण उनके पुत्र विक्रांत सिंह उर्फ रिशु सिंह को इसका सीधा लाभ मिलता दिख रहा है, वही पूर्व सांसद व फूलपुर पवई के विधायक रमाकांत यादव के पुत्र अरुण कांत यादव भाजपा के कार्यकर्ताओं के बल पर सीट जीतने के लिए प्रयासरत हैं । ऐसे में आजमगढ़-मऊ विधान परिषद की सीट की लड़ाई काफी रोचक हो गई है, कारण कि राजनीतिक क्षेत्र में देखा जाए तो सपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जहां आजमगढ़ से वर्तमान में सांसद थे, वही जनपद की 10 विधानसभा को जीत कर यह साबित कर चुके हैं कि आजमगढ़ समाजवादियों का गढ़ है ।