लापता बालक की कुआं में उतराती मिली लाश, क्षेत्र में सनसनी

लापता बालक की कुआं में उतराती मिली लाश, क्षेत्र में सनसनी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-05 16:08 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!


डिजिटल डेस्क सीधी। लापता बालक की कुआं  में लाश मिलने से परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक बालक 26 जनवरी से लापता था, जिसकी गुमशुदगी भी थाने में दर्ज कराई गई थी। जानकारी के अनुसार मझौली थानान्तर्गत नवानगर ताला निवासी किशन कोल पिता अर्जुन कोल उम्र 6 वर्ष 26 जनवरी से अचानक लापता हो गया था। पीडि़त परिवार द्वारा बालक को कई जगह खोजा गया लेकिन वह नहीं मिल सका था। आज घर से करीब 300 मीटर दूर स्थित मदन गुप्ता के कआं में उसकी लाश उतराती देखी गई, जब खेत में पानी देने के लिये हीरालाल साकेत द्वारा कुआं के पास गया। बालक की लाश दिखने के बाद उसकी जानकारी मदन गुप्ता केा दी गई। सूचना पर मौके से पहुंची पुलिस द्वारा लोगों की मदद से बालक की लाश को कुयें से बाहर निकालने के पश्चात पंचनामा बाद लाश पीएम के लिये अस्पताल भेजा गया शव परीक्षण के बाद लाश उसके परिजनों केा सौंप दी गई। मामले को पुलिस द्वारा विवेचना में लिया गया है।

Tags:    

Similar News