उज्जैन: मंत्री डॉ.यादव होमगार्ड कार्यालय पहुंचे प्रशिक्षणरत सैनिकों का हौसला बढ़ाया मंत्री द्वारा योग और सूर्य नमस्कार किया गया

उज्जैन: मंत्री डॉ.यादव होमगार्ड कार्यालय पहुंचे प्रशिक्षणरत सैनिकों का हौसला बढ़ाया मंत्री द्वारा योग और सूर्य नमस्कार किया गया

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-22 09:40 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, उज्जैन। उज्जैन डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड श्री संतोष कुमार जाट द्वारा जानकारी दी गई कि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव बुधवार को जिला होमगार्ड कार्यालय में पहुंचे। यहां डिवीजनल कमांडेंट होमगार्ड श्रीमती प्रीतिबाला सिंह और डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री जाट द्वारा मंत्री डॉ.यादव का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि होमगार्ड कार्यालय में विगत 28 सितम्बर से एसडीआरएस, आपदा प्रबंधन और होमगार्ड महिला सैनिकों का आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें पूरे मध्य प्रदेश की 56 महिला सैनिक सुबह से शाम तक प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं तथा जीवन रक्षक कवायद का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स की उपस्थिति में ले रही हैं। मंत्री डॉ.यादव के आगमन पर उन्हें प्लाटून कमांडर श्री पुष्पेंद्र त्यागी के नेतृत्व में एक, दो और आठ की सशस्त्र गार्ड द्वारा सलामी दी गई। इसके पश्चात समस्त महिला व पुरूष अधिकारी-कर्मचारी और जवानों की रिपोर्ट मंत्री डॉ.यादव को देते हुए योगा प्रारम्भ करने की अनुमति कंपनी कमांडर श्रीमती मीनाक्षी चौहान द्वारा प्राप्त की गई। मंत्री डॉ.यादव द्वारा होमगार्ड के अधिकारियों, महिला सैनिकों और जवानों के साथ सूर्य नमस्कार, योगासन और प्राणायाम भी किया गया। मंत्री डॉ.यादव ने इस अवसर पर कहा कि होमगार्ड के जांबाज जवान परोपकार एवं समाज की रक्षा करने का काम करते हैं। राज्य शासन द्वारा होमगार्ड के हित में कई निर्णय लिये गये। इस संगठन को मजबूत करने के लिये सरकार आगे भी कदम उठायेगी। मंत्री ने कहा कि उन्हें होमगार्ड परिसर में आने पर अत्यधिक प्रसन्नता हो रही है। सम्पूर्ण मध्य प्रदेश की महिला सैनिकों के आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के लिये उज्जैन नगरी को चुना गया, यह बहुत प्रसन्नता की बात है। मंत्री ने कहा कि हम सबको नियमित योग और प्राणायाम करना चाहिये। वैश्विक महामारी कोरोना को परास्त करने और शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने के लिये सूर्य नमस्कार विशेष लाभदायक होता है। मंत्री डॉ.यादव ने महिला रिफ्रेशमेंट रूम के निर्माणाधीन भवन का अवलोकन किया और आगामी योजनाओं के तहत जवानों के स्वास्थ्य सुधार, ज्ञान वृद्धि और अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिये होमगार्ड परिसर में व्यायामशाला, लायब्रेरी, पेयजल, लाइन कनेक्शन, नवीन सीवेज लाइन निर्माण कार्य करने हेतु सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई।

Similar News