बल्लारशाह व चंद्रपुर स्टेशन पर बनेगा मिनी आईसीयू

नागपुर बल्लारशाह व चंद्रपुर स्टेशन पर बनेगा मिनी आईसीयू

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-11 14:51 GMT
बल्लारशाह व चंद्रपुर स्टेशन पर बनेगा मिनी आईसीयू

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मध्य रेलवे अंतर्गत बल्लारशाह व चंद्रपुर में मिनी आईसीयू व चिकित्सा कक्ष खोला जाएगा। इससे मंडल से गुजरने वाली गाड़ियों में यात्रा के दौरान बीमार पड़ने वाले यात्रियों को 'डॉक्टर ऑन कॉल' की सुविधा मिल सकेगी। यह आपातकालीन चिकित्सा कक्ष दोनों स्टेशनों के प्लेटफार्म नंबर 1 पर उपलब्ध होगा। यह सुविधा प्लेटफार्म पर मौजूद और बाहरी लोगों को भी मिलेगी। रेल दुर्घटना के मामले में रेल यात्रियों को मुफ्त प्राथमिक चिकित्सा मिलेगी। 24 घंटे डॉक्टर और पैरा-मेडिकल स्टाफ यहां तैनात रहेंगे। एंबुलेंस की सुविधा भी मिलेगी। जरूरत होने पर मरीज को उसकी पसंद के अस्पताल में स्थानांतरित किया जाएगा। सेवा की गुणवत्ता और सुविधा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मंडल रेलवे अस्पताल, नागपुर और उनकी टीम द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।
 

Tags:    

Similar News