आगर: किसान उत्पादक संगठनों का गठन और संवर्धन योजनान्तर्गत बैठक सम्पन्न
आगर: किसान उत्पादक संगठनों का गठन और संवर्धन योजनान्तर्गत बैठक सम्पन्न
डिजिटल डेस्क, आगर। आगर-मालवा कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में आज गुरुवार को कलेक्टर भवन के सभाकक्ष में किसान उत्पादक संगठनों का गठन और संवर्धन योजना के अन्तर्गत बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में नाबार्ड की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाए। कृषक उत्पादक संगठनों को तैयार किया जाये और कृषि विभाग से जुड़े सम्बन्धित विभाग उन संगठनों को पर्याप्त सुविधा मुहैया करवाना सुनिश्चित करे। आगर-मालवा जिले में कृषि एवं पशु आधारित उद्योगों की अपार संभावना है। कृषक संगठन बनाकर छोटी-छोटी इकाईयां स्थापित कर लोगों की आय में वृद्धि के प्रयास किए जाए। जिले में संतरा फसल का बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है, इसी के ध्यान में रखते हुए संतरा उत्पादक कृषकों को संगठन बनाते हुए इकाईयां स्थापित की जाएं। उन्होंने कहा कि जिले के चारों विकास खण्ड में कम से कम एक कृषक उत्पादक संगठन बनाए। कृषि विभाग से जुड़े समस्त विभाग जैसे पशुपालन, उद्यानिकी, सहकारिता, मत्स्य विभाग आदि मिलकर कृषक संगठनों को तैयार कर उन्हें समुचित व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने का कार्य करेंए ताकि कृषक संगठन आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें। नाबार्ड के श्री हेमन्त लाम्भे द्वारा बैठक में किसान उत्पादक संगठनों का गठन और संवर्धन के मागदर्शी सिद्धांतों के बारे में पॉवर प्वाईंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि योजना के अन्तर्गत कृषक उत्पादक संगठन को वित्तीय सहायता अधिकतम 18 लाख रुपये प्रति कृषक उत्पादक संगठन को होगी, जो कि प्रत्येक संगठन के निर्माण से तीन वर्ष की अवधि के लिये रहेगी। नये कृषक उत्पादक संगठनों को उनके बनने की तिथि से पांच वर्ष तक हैंडहोलिंडग सपोर्ट प्रदान किया जायेगा। नये संगठन को अधिनियम-9ए अथवा राज्य सहकारी समिति अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत किया जायेगा। संगठन में कम से 300 सदस्य के साथ कृषक उत्पादक संगठन बनाया जायेगा। संगठन को आर्थिक स्थिरता और लाभप्रदता के लिये सक्षम बनाने का प्रयास किया जायेगा। बैठक में एलडीएम ऋषि शुक्ला, उप संचालक कृषि आरपी कनेरिया, कृषि वैज्ञानिक शक्तावत, प्रोजेक्ट मैनेजर महमूद खान, समर्थ्य कम्पनी के रामसिंह ठाकूर सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।