विधानसभा में उठा मेडिकल कॉलेज का मुद्दा

कटनी विधानसभा में उठा मेडिकल कॉलेज का मुद्दा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-04 08:29 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,कटनी। नगर में मेडिकल कॉलेज तथा इंजीनियरिंग कॉलेज का मुद्दा शुक्रवार को विधानसभा में उठा। भाजपा के विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने ध्यानाकर्षण के माध्यम से सरकार व सदन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया।  विभागीय मंत्री सरकार की ओर से इस पर जवाब देते उसके पूर्व ही विपक्ष द्वारा हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई। इससे पहले विधायक पाठक ने  सदन में कहा कि कटनी प्रमुख रेल्वे जंक्शन व सडक़ मार्ग से आसपास के जिलों से जुड़ा हुआ है। इस कारण हजारों लोग अपनी नियमित जरूरतों के साथ ही स्वास्थ्य  सम्बन्धी इलाज के लिए कटनी आते हैं। लेकिन यहां एक शासकीय चिकित्सायालय होने व सुविधाएं कम होने से एक स्तर के बाद आगे के अच्छे इलाज के लिए उनको जबलपुर मेडिकल कॉलेज या अन्य जगहों पर जाना पड़ता है।

उन्होंने पीपीपी मोड पर असहमति जताते हुए शासकीय मेडिकल कॉलेज की मांग रखते हुए कहा कि इससे कटनी सहित आसपास दस से अधिक जिलों के बच्चों को यही एडमिशन प्राप्त होगा । इसी तरह से नई एवं विश्वस्तरीय तकनीकी शिक्षा पाने के लिए बेताब छात्रों के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की जाए। भाजपा विधायक ने सदन को बताया कि इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग लगातार पूर्व में भी जनप्रतिनिधियों व आम जनता द्वारा उठाई जाती रही है। यह मांग पूरी न होने से छात्रओं एवं आम जनता में रोष है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा सत्र के पहले ही कटनी डेवलपमेंट एसोसिएशन ने विधायक पाठक को शासकीय मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज की मांग का ज्ञापन सौंपा था।

 

Tags:    

Similar News