महासमुंद : नवकिरण का पी.एस.सी. - प्री ऑफलाइन सीरीज प्रारंभ

महासमुंद : नवकिरण का पी.एस.सी. - प्री ऑफलाइन सीरीज प्रारंभ

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-24 08:54 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, महासमुंद। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के तर्ज पर होगा ओ.एम.आर. सीट से उत्तर अंकन जिला प्रशासन महासमुंद द्वारा जिला खनिज न्यास मद से कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के मार्गदर्शन में संचालित निःशुल्क नवकिरण अकादमी द्वारा पीएससी प्री ऑफलाईन टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। अनुविभागीय अधिकारी बागबाहरा व नोडल अधिकारी नवकिरण अकादमी श्री भागवत जायसवाल एवं डिप्टी कलेक्टर व सदस्य नवकिरण अकादमी सुश्री पूजा बंसल के दिशा-निर्देश में टेस्ट श्रृंखला का आयोजन 23 दिसम्बर 2020 से प्रारंभ हो गया है। आज के आफलाईन टेस्ट में 45 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इस आफलाईन टेस्ट सीरिज में कुल 18 टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। आगामी टेस्ट सीरिज के आयोजन का समय-सारणी इस प्रकार है। इनमें 26 दिसम्बर को भारत का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन, 30 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ अर्थव्यवस्था, वन, कृषि, प्रशासन, पंचायती राज, 04 जनवरी 2021 को भारत की अर्थव्यवस्था, पर्यावरण, समसामायिक, 06 जनवरी को छत्तीसगढ़ का भूगोल, जलवायु, जनगणना, पर्यटन, उद्योग, ऊर्जा, जल, खनिज, 08 जनवरी को छत्तीसगढ़ साहित्य, कला संस्कृति, मुहावरा, जनजाति, परंपरा, त्यौहार, 12 जनवरी को भारत का संविधान, 14 जनवरी को भारत का भौतिक, सामाजिक एवं प्रशासनिक एवं आर्थिक भूगोल 16 जनवरी को संचार कौशल निर्णय, समस्या निवारण, मूल संख्यात्मक आंकड़ों की व्याख्या, 18 जनवरी को सामान्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी भारतीय दर्शन कला साहित्य एवं संस्कृति, 20 जनवरी को हिंदी भाषा, छत्तीसगढ़ी भाषा, 24 जनवरी को भारत का इतिहास, स्वतंत्रता आंदोलन, भारत का भूगोल, 29 जनवरी को छत्तीसगढ़ सम्पूर्ण अध्ययन, 31 जनवरी को गणित एवं तार्किक, 02 फरवरी को भारत सम्पूर्ण अध्ययन, 06 फरवरी को सी-सेट, 08 फरवरी को प्रथम प्रश्न पत्र (प्री), 10 फरवरी को द्वितीय प्रश्न पत्र (प्री) का आयोजित होगा। टेस्ट का समय प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक नवकिरण अकादमी में आयोजित होगा। इस तरह से पी.एस.सी. प्री की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों को परीक्षा का सतत् अभ्यास कराने के उद्देश्य से आफलाईन टेस्ट सीरिज का आयोजन नवकिरण अकादमी द्वारा किया जा रहा है। टेस्ट में प्रश्न पत्र के साथ उत्तर अंकन के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की भांति ओएमआर सीट से अभ्यास कराया जा रहा है, ताकि 14 फरवरी 2021 को आयोजित पीएससी प्री परीक्षा के लिए पूर्ण रूप से नवकिरण के अभ्यर्थी अभ्यस्थ हो सके। इस टेस्ट में नवकिरण अकादमी में अध्ययनरत अभ्यर्थियों के अलावा पीएससी की परीक्षा में लगे बाहर के अभ्यर्थी भी इस टेस्ट सीरिज में भाग ले सकते है। जो भी अभ्यर्थी इस टेस्ट सीरिज में भाग लेना चाहते है, ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालय नवकिरण अकादमी मिनी स्टेडियम परिसर महासमुंद में आकर पंजीयन कराकर इस टेस्ट सीरिज में शामिल हो सकते है।

Similar News