छत्तीसगढ: प्रकरणों के संबंध में जिला न्यायाधीश ने ली न्यायिक अधिकारियों की बैठक
- नेशनल लोक अदालत का आयोजन 9 मार्च को
- नेशनल लोक अदालत को सफल एवं लोगों के लिए सुलभ बनाने पर चर्चा की गई।
- न्यायिक अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
डिजिटल डेस्क,महासमुंद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री दामोदर प्रसाद चन्द्रा ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार आगामी शनिवार 9 मार्च 2024 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
जिस संबंध में आज जिला न्यायालय के वीडियों कान्फ्रेसिंग कक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश श्रीमती अनिता डहरिया द्वारा महासमुंद जिला न्यायालय तथा तालुका स्थित न्यायालयों के न्यायिक अधिकारियों की बैठक ली।
उक्त बैठक में माननीय जिला न्यायाधीश ने न्यायालयों द्वारा जो प्रकरण चिन्हांकित किए गए है जैसे एमएसीटी, सिविल प्रकरण, एनआई एक्ट, समरी प्रकरणों के आंकडों का अवलोकन भी किया गया।
नेशनल लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण पर चर्चा करते हुए जिले के समस्त न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य सभी प्रकरणों की पक्षकारों से आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अधिकाधिक प्रकरणों को निराकृत करते हुए नेशनल लोक अदालत को सफल एवं लोगों के लिए सुलभ बनाने पर चर्चा की गई।
बैठक में तालुका सरायपाली, बसना एवं पिथौरा के न्यायिक अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
इस अवसर पर कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री रामजीवन देवांगन, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय श्री लीलाधर सारथी, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एफटीसी) माननीय श्रीमती योगिता विनय वासनिक, द्वितीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री अनिल कुमार पाण्डेय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री चित्रलेखा सोनवानी सहित प्रशिक्षु सिविल न्यायाधीश सुश्री खुशबू जैन उपस्थित थे।