महासमुंद : विचाराधीन बंदी के मृत्यु की दण्डाधिकारी जांच : कथन, व्यक्ति दावा-आपत्ति 28 जुलाई तक ली जाएगी

महासमुंद : विचाराधीन बंदी के मृत्यु की दण्डाधिकारी जांच : कथन, व्यक्ति दावा-आपत्ति 28 जुलाई तक ली जाएगी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-22 08:45 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, महासमुंद। 21 जुलाई 2020 विचाराधीन बंदी रमेश पिता किरण लाल साकिन स्कूल पारा रामपुर, थाना पिथौरा जिला महासंमुद आबकारी एक्ट के तहत जिला जेल महासमंुद में 23 मई 2020 से निरूद्ध था। उक्त बंदी का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उपचार हेतु जिला चिकित्सालय महासमंुद में 23 मई 2020 को लाया गया। इसी तारीख को उपचार के दौरान शाम 7.30 बजे उसकी मृत्यु हो गयी। मृत्यु की दण्डाधिकारी जांच हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी महासमुंद को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी ने बताया कि उक्त घटना के संबंध में जो भी व्यक्ति को कथन, दावा-आपत्ति लिखित या मौखिक शपथ पत्र प्रस्तुत करना चाहता है। वे मंगलवार 28 जुलाई 2020 तक अपने अभिमत सहित सायं 03ः00 बजे तक न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी महासमंुद के समक्ष उपस्थित होकर पेश कर सकते हैं।

Similar News