महासमुंद : शासकीय उचित मूल्य दुकान के लिए आवेदन की तिथि में वृद्धि

महासमुंद : शासकीय उचित मूल्य दुकान के लिए आवेदन की तिथि में वृद्धि

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-14 09:49 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, महासमुंद। 13 अगस्त 2020 अनुविभाग सरायपाली के विकासखंड बसना के अंतर्गत नवीन ग्राम पंचायत छिर्राचंुवा बनाई गई है। इन ग्राम पंचायत में शासन के निर्देशानुसार नवीन शासकीय उचित मूल्य कि दुकान का आबंटन करने के लिए पूर्व मेें 22 जुलाई 2020 को विज्ञापन जारी किया गया था। सरायपाली अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने बताया कि बसना विकासखण्ड में कोविड-19 लॉक डाउन होने के कारण ईच्छुुक अभ्यर्थी आवेदन जमा नहीं कर पा रहे थे। जिसके कारण ग्राम पंचायत में छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 के तहत विकासखंड में स्थित वृहत्ताकार आदिम जाति बहुद्देशीय सहकारी समितियों, प्राथमिक कृषि साख समितियों, वन सुरक्षा समितियों, महिला स्व-सहायता समूहों, ग्राम पंचायत, अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियों से जो उचित मूल्य की दुकान के संचालन के लिए ईच्छुक है। उनसे समितियों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र समस्त दस्तावेजों के साथ आमंत्रित किये गए थे। ईच्छुक संस्था लाॅकडाउन के कारण आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनसे आवेदन प्राप्त करने के लिए समय सीमा की वृद्धि की गई है। ईच्छुक संस्था विहित प्रारूप एक में अपना आवेदन पत्र विज्ञप्ति जारी 14 अगस्त 2020 से 15 दिवस के भीतर अर्थात 28 अगस्त 2020 तक अनुविभागीय अधिकारी (रा) कार्यालय सरायपाली में कार्यालयीन अवधि में पेश कर सकते है। नवीन ग्राम पंचायत छिर्राचुंवा में नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान की आबंटन की कार्यवाही छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण ) आदेश 2016 के तहत की जाएगी। 

Similar News