महासमुंद : गलती से ट्राॅन्सफर हुई सरकारी राशि के निपटाने के नाम पर धोखाधड़ी
महासमुंद : गलती से ट्राॅन्सफर हुई सरकारी राशि के निपटाने के नाम पर धोखाधड़ी
डिजिटल डेस्क, महासमुंद। महिला की शिकायत पर हुई एफआरआई दर्ज महासमुंद 11 सितम्बर 2020 जिला पंचायत के विकास कार्यो की राशि गलती से बसना नगर पंचायत के ग्राम अखराभांठा टुकड़ा की महिला गुरूवारी बाई के बैंक खाते में ट्रान्सफर हो गई थी। महिला द्वारा जानकारी दिए बिना उक्त राशि आहरित कर अपने निजी कामों के लिए खर्ज कर ली गई थी। जानकारी मिलने पर गुरूवारी बाई से राशि की वसूली के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय सरायपाली से महिला के विरूद्ध नियमानुसार नोटिस जारी किया गया। सरकारी राशि गलती से जो महिला के बैंक खाते में 04 लाख 32 हजार रूपए ट्राॅन्सफर हुई थी। सरायपाली अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री कुणाल दुदावत ने बताया कि गुरूवारी बाई ने इस नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया और ना ही वे पेशी पर आई। इस कारण उनकी जमीन को कुर्क कर टेªक्टर को भी जब्त किया गया। इस बीच सतनामी समाज बसना के अध्यक्ष भी पोषराम धृतलहरे ने प्रकरण निपटाने के नाम पर उक्त महिला से दो किश्तों में कुल एक लाख रूपए की राशि धोखाधड़ी व ठगी की गई। प्रकरण समाप्त नहीं हुआ। गुरूवारी ने पोषराम से अपने पैसे वापस मांगे लेकिन उन्होंने पैसे वापस नहीं किए। गुरूवारी ने इसकी शिकायत बसना थाने में की और एफ.आर.आई दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा संबंधित व्यक्ति के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। एसडीएम श्री कुणाल दुदावत ने बताया कि भोले-भाले ग्रामीणों को विश्वास में लेकर कुछ लोगों द्वारा राशि ठगने का मामला प्रकाश में आता हैै। जिन पर नियमानुसार कार्यवाही भी की जाती है। बसना में पहली बार इस तरह की शिकायत पर उनके ही समाज की महिला ने एफ.आर.आई. दर्ज करवाया है। अब ग्रामीण ऐसे लोगों से सजग और सर्तक हो गए है।