महासमुंद : दावा आपत्ति 16 अक्टूबर 2020 तक आमंत्रित दो वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षक (पंचायत/न.नि.) संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाएगा

महासमुंद : दावा आपत्ति 16 अक्टूबर 2020 तक आमंत्रित दो वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षक (पंचायत/न.नि.) संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाएगा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-15 08:09 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, महासमुंद। 14 अक्टूबर 2020 स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के तहत् 23 जुलाई 2020 द्वारा दिनांक 01 नवम्बर 2020 की स्थिति में दो वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षक (पंचायत/न.नि.), संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाना है। जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी महासमुन्द, बागबाहरा, पिथौरा, बसना, सरायपाली से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर जिला के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कार्यरत् दो वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षक संवर्ग की दिनांक 01 नवम्बर 2020 की स्थिति में वरिष्ठता सूची दिनांक 13 अक्टूबर 2020 में जारी की गई हैं। जारी सूची में प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण पश्चात् सहायक शिक्षक, विज्ञान सहायक शिक्षक, शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, ग्रन्थपाल, व्याख्याता (पंचायत/न.नि.) की अंतिम वरिष्ठता सूची जारी किया जाना है। इसके पूर्व दिनांक 16 अक्टूबर 2020 तक दावा आपत्ति जिला पंचायत अथवा सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा किया जा सकता हैं। सूची का अवलोकन जिला पंचायत महासमुंद, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों के सूचना पटल पर एवं जिला के वेबसाईट में कर सकते हैं। अवलोकन उपरांत यदि प्रारंभिक वरिष्ठता सूची में यदि कोई दावा आपत्ति हो तो निर्धारित तिथि तक आवश्यक दस्तावेजी साक्ष्य के साथ प्रस्तुत करें। दावा आपत्ति पर निराकरण उपरांत अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

Similar News