मध्यप्रदेश: प्याज खा रही है "भाव", फिर बिक रही 80 रु किलो
मध्यप्रदेश: प्याज खा रही है "भाव", फिर बिक रही 80 रु किलो
डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्याज की बढ़ती कीमत एक बार फिर आम आदमी की थाली का स्वाद बिगाड़ रही है। बीते 7 दिनों में देश के कई शहरों में प्याज के दाम करीब 40 फीसदी तक बढ़ गए हैं। फिलहाल अलग-अलग शहरों में प्याज 60 रुपए से लेकर 80 रुपए प्रति किलो तक बिक रही है, लेकिन यह कीमत 120 रुपए तक भी पहुंच सकती है। राजधानी भोपाल के एक सब्जी विक्रेता ने आज (बुधवार) बताया कि "बारिश के कारण फसलों की बर्बादी हुई है, जिसके चलते सब्जियों की आपूर्ति (सप्लाई) में कमी आई है।" सब्जी विक्रेता ने बताया कि "अभी हम 80 रुपए प्रति किलो के दाम पर प्याज बेच रहे हैं और इसकी कीमत 120 रुपए तक पहुंचने की भी आशंका है।"
Bhopal: Prices of onions have soared high in the market, a vegetable vendor (pic 4) says,"There is supply crunch of vegetable as rains have destroyed crops. We are selling onions at Rs 80. Price of onions is expected to go up to Rs 120." #MadhyaPradesh pic.twitter.com/7CEWPA5r56
— ANI (@ANI) November 6, 2019
आयात में होगा इजाफा
प्याज की आवक कम होने से इसकी कीमत 80 रुपए तक पहुंचने पर उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा कि सरकार अन्य देशों से प्याज के आयात को बढ़ावा देगी, जिससे इसकी कीमतों में कमी आए। यह फैसला मंगलवार को हुई अंतर-मंत्रालय समिति की बैठक में लिया गया। समिति ने प्याज की उपलब्धता और कीमतों की फिर से समीक्षा की।
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा कि यह फैसला लिया गया है कि केंद्र सरकार ने प्याज के आयात को बढ़ावा दिया जाए। अफगानिस्तान, मिस्र, तुर्की और ईरान स्थित भारतीय मिशनों को भारत को प्याज की आपूर्ति के लिए कहा गया है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही 80 से 100 कंटेनरों में प्याज भारत पहुंचेगी। प्याज के आयात का निर्णय लिया जाना इसकी घरेलू उपलब्धता पर्याप्त न होने का संकेत है। सरकार महाराष्ट्र एवं अन्य दक्षिणी राज्यों से उत्तर भारत में प्याज की आपूर्ति का प्रयास कर रही है।