शिवराज को हुआ कोरोना: दिग्विजय बोले- सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना था, कमलनाथ ने कहा- जल्द स्वस्थ हों

शिवराज को हुआ कोरोना: दिग्विजय बोले- सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना था, कमलनाथ ने कहा- जल्द स्वस्थ हों

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-25 09:27 GMT
हाईलाइट
  • दिग्विजय ने कहा- आपने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा
  • पूर्व सीएम कमलनाथ बोले- शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं
  • मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमित

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शनिवार को उन्होंने खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी। फिलहाल डॉक्टरों की सलाह पर सीएम को भोपाल के चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) में भर्ती कराया गया है। वहीं शिवराज के ट्वीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह और पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रतिक्रिया दी है और सीएम के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।  

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, ""दुख है शिवराज जी आप कोरोना संक्रमित पाए गए। ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें। आपको सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना था लेकिन आपने नहीं रखा। मुझ पर तो भोपाल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी आप पर कैसे करते।" 

वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, शिवराज सिंह चौहान के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली। ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

 

Tags:    

Similar News