लॉकडाउन: हर तरफ सन्नाटा, सड़कों पर कफ्र्यू सा नजारा

लॉकडाउन: हर तरफ सन्नाटा, सड़कों पर कफ्र्यू सा नजारा

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-04 16:43 GMT
लॉकडाउन: हर तरफ सन्नाटा, सड़कों पर कफ्र्यू सा नजारा



डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना का संक्रमण बढऩे से शहर में एक बार फिर 32 घंटे का लॉकडाउन रहा। इस दौरान बाजार और दुकानें रविवार को पूरी तरह बंद रहीं। चौराहों पर सख्ती बरती गई और अधिकारियों की टीम चक्कर लगाती रही, ताकि लोग बेवजह घरों से बाहर न निकलें। सड़कों पर कफ्र्यू जैसा नजारा था। लॉकडाउन का लोगों ने पालन किया और घरों में ही रहे। सड़कों पर वे ही लोग नजर आए जिन्हें जरूरी काम से बाहर जाना था, जो लोग बाहर निकले उन पर चालानी कार्रवाई भी की गई।
लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराने की हिदायत कलेक्टर कर्मवीर शर्मा व एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा अधिकारियों-कर्मचारियों को दी गई थी, जिसके बाद शहर में फिक्स पॉइंट्स लगाकर वाहनों की चैकिंग की गई और उनसे पूछताछ कर घरों से बाहर निकलने का कारण पूछा गया। इसी तरह बिना मास्क पहने जो वाहन चालक सड़कों पर नजर आए उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान पुलिस द्वारा करीब 1225 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर 1 लाख 25 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।
किराना दुकान में जुटी थी भीड़-
लॉकडाउन के दौरान गढ़ा थाना क्षेत्र में कृपाल चौक के पास एक किराना एवं जनरल स्टोर की दुकान खुली थी और उसमें लोगों की भीड़ जमा थी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुँचकर दुकान संचालक प्रकाश गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की। इसी प्रकार मेडिकल कॉलेज के सामने मो. अजीम उर्फ मोनू अपनी कंबल की दुकान खोलकर बैठा था जिसके खिलाफ कार्रवाई की गई।

Tags:    

Similar News