कर्ज जमा नहीं करने वाले किसानों की सूची हुई तैयार
छिंदवाड़ा कर्ज जमा नहीं करने वाले किसानों की सूची हुई तैयार
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखाओं के डिफाल्टर किसानों की सूची तैयार हो रही है। विभाग लगातार डिमांड नोटिस भेज रहा है। लम्बे समय से बैंक का कर्ज जमा नहीं करने वाले किसानों के खिलाफ विभाग सख्त कार्रवाई की तैयारी में है। गौरतलब है कि जिले में करीब ४० हजार किसानों पर कालातीत कर्ज लम्बे समय से ड्यू है। किसानों को डिमांड नोटिस भेजने के बाद घर-घर जाकर कर्मचारियों द्वारा जागरुक भी किया जा चुका है। पुराना कर्ज जमा कर शून्य प्रतिशत ब्याज पर नया कर्ज लेने भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। बावजूद इसके कर्ज जमा नहीं करने वाले किसानों की सूची तैयार हो चुकी है। विभाग इन बकायादारों को डिफाल्डर घोषित करने की तैयारी में है। हालांकि विभागीय अधिकारियों का कहना है कि किसानों को अंतिम मौका दिया गया है। समयावधि में यदि किसान बकाया राशि जमा कर देते हैं तो उन्हें शून्य प्रतिशत ब्याज पर नया कर्ज देने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।