बहरी अंचल में 32 घण्टे गुल रही बिजली

बहरी अंचल में 32 घण्टे गुल रही बिजली

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-28 12:44 GMT
बहरी अंचल में 32 घण्टे गुल रही बिजली

 डिजिटल डेस्क सीधी। विद्युत वितरण केन्द्र बहरी से सप्लाई होने वाली बिजली 32 घण्टे बाद लोगों को मिल सकी है। शनिवार सुबह 10 बजे से गुल हुई बिजली रविवार शाम को बहाल हुई है। लम्बे समय से गुल रही बिजली के कारण लोगों को काफी समस्या हुई है।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अधाधुंध बिजली कटौती हो रही है। बिजली कटौती के संबंध में जानकारी लेने पर संबंधित अधिकारी कोई न कोई समस्या गिना देते हैं किन्तु ऐसा नहीं कि महीने में दो-चार दिन इस तरह की समस्या सामने आए बल्कि आए दिन लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है। बहरी अंचल के दर्जनों गांव शनिवार से बिजली के लिए तरस गए हैं। परेशान लोगों द्वारा बार-बार फोन करने के बाद रविवार शाम किसी तरह से बिजली के तो दर्शन हुए पर भरोसा नहीं रहा कि अगले दिन तक बिजली रही ही आएगी। बता दें कि बिजली समस्या को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा जगह-जगह विद्युत वितरण केन्द्रों में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। रामपुर नैकिन अंचल में बिजली की समस्या को लेकर जागरूक लोगों द्वारा जेई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा चुकी है। बावजूद इसके समस्या में सुधार नहीं हो पा रहा है। एक तरफ जहां लोग बढ़े हुए बिजली दर से परेशान हैं वहीं दूसरी ओर बिजली कटौती जी का जंजाल बनी हुई है। 
 

Tags:    

Similar News