कुशमी के नायब तहसीलदार को अज्ञात लोगों ने मारी कुल्हाड़ी, हालत नाजुक

कुशमी के नायब तहसीलदार को अज्ञात लोगों ने मारी कुल्हाड़ी, हालत नाजुक

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-03 13:27 GMT
कुशमी के नायब तहसीलदार को अज्ञात लोगों ने मारी कुल्हाड़ी, हालत नाजुक

गंभीर हालत मे देर रात लाया गया सीधी फिर रीवा हुए रेफर
डिजिटल डेस्क सीधी।
कुशमी मे पदस्थ नायब तहसीलदार लवलेश मिश्रा को उनके आवास के पास अज्ञात लोगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले के बाद घायल नायब तहसीलदार को जिला चिकित्सालय लाया गया जहॉ गंभीर हालत होने पर रीवा रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद हमलावरों की तेजी से तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार लवलेश मिश्रा मंगलवार की रात खाना खाने के बाद बंगले के पास टहल रहे थें, कि उसी समय खाली मैदान मे दो यूवक शराब पीते हुए दिख गयें जिन्हे मना करने के बाद यूवक तो चले गयें किन्तु चंद मिनटो बाद कुछ लोग वापस आयें और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।  पीछे से किये गये हमले को वे समझ पाते कि लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। बाद मे हो हल्ला होने पर उन्हे उपचार के लिये कुशमी स्वास्थय केन्द्र लाया गया जहॉ हालात गंभीर होने पर देर रात जिला चिकित्सालय 108 एम्बूलेंस से भेजा गया। बताया जाता है कि जिला चिकित्सालय मे उपचार के दौरान हालात मे किसी तरह सुधार होते नहीं दिख रहा था फलत: रात मे ही रीवा रेफर कर दिया गया है। रीवा चिकित्सालय मे भी गुरूवार की शाम तक स्थिती नाजुक बनी रही। इस दौरान चिकित्सकों ने आपरेशन आदि किये हैं पर होश नहीं आ सका है। नायब तहसीलदार पर हुए प्राण घातक हमले के बाद पुलिस सहित प्रशासन हमलावरों की खोजबीन मे लगा रहा लेकिन देर शाम तक आरोपी हॉथ नहीं लग सके हैं। घटना मे बुरी तरह से घायल नायब तहसीलदार को जब तक होश नहीं आ जाता तब तक हमलावरों की पहचान मुश्किल दिख रही है। हालाकि इसके बाद भी पुलिस पूरी मुस्तैदी से खोज बीन मे जुटी हुई है, संदेहियों की धर पकड़ कि जा रही है किन्तु मुख्य आरोपी अभी तक हॉथ नहीं लग सके हैं। घटना को लेकर राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों मे काफी रोष देखा जा रहा है। जिले के अलावा संभाग भर के राजस्व कर्मचारियों ने घटना को लेकर विरोध जताया है।
 

Tags:    

Similar News