कोतवाली पुलिस ने पकड़ी 900 लीटर अवैध शराब
कोतवाली पुलिस ने पकड़ी 900 लीटर अवैध शराब
डिजिटल डेस्क सीधी। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन और एएसपी सुश्री अंजुलता पटले के निर्देशन में चलाये गये अभियान के तहत जिले भर में अवैध शराब व्यापारियों के ऊपर दबिश देकर अवैध शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने 900 लीटर अवैध शराब जब्त की है।
जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश पांडेय के नेतृत्व में 68 अवैध शराब विक्रेताओं पर मामला दर्ज कर, कार्रवाई करते हुए 1124 पाव देशी प्लेन एवं 152 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त की गई। इसी तरह थाना रामपुर नैकिन प्रभारी निरीक्षक अशोक पाण्डेय के नेतृत्व मे 21 आरोपियों पर मामला दर्ज करते हुए 144 पास देसी प्लेन मदिरा एवं 80 लीटर देशी प्लेन महुआ शराब जप्त की गई। थाना कमर्जी प्रभारी उप निरीक्षक पवन सिंह के नेतृत्व में 9 आरोपियों पर मामला कायम करते हुए, 119 पाव देशी शराब एवं 21 लीटर देसी हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त की गई। थाना अमिलिया प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक बघेल के नेतृत्व में 22 मामला कायम करते हुए 342 पाव प्लेन एवं 30 लीटर हाथ भी महुआ शराब जप्त की गई है। थाना बहरी प्रभारी उपनिरीक्षक कपूर त्रिपाठी के नेतृत्व में 9 मामला कायम करते हुए 128 पाव प्लेन एवं 8 लीटर हाथ भी महुआ शराब जप्त की गई है। सभी 160 आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है