हाइवे पर पड़े गड्ढों को पाटने आगे आई खाकी
कुंभकर्णी नींद में अधिकारी हाइवे पर पड़े गड्ढों को पाटने आगे आई खाकी
डिजिटल डेस्क, गडचांदुर। सड़क की बदहाली को ठीक करने का कार्य सड़क निर्माण विभाग द्वारा किए जाना अपेक्षित है, परंतु संबंधित विभाग द्वारा इस ओर अनदेखी किए जाने पर हाइवे पर जगह-जगह पड़े गडढों के कारण होनेवाली सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए इन जानलेवा गड्ढों को पाटने के लिए "खाकी" आगे आई हैं। गडचांदुर पुलिस द्वारा चलाए गए इस उपक्रम की सर्वत्र सराहना की जा रही है।
इस कार्य में थानेदार सत्यजीत आमले, धर्मराज मुंडे, परिवहन कर्मी वेंकटेश भट्ट और लांडे ने सहयोग किया है। उल्लेखनीय है कि कोरपना तहसील की सड़कों की हालत को देखते हुए सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क हैं यह समझ पाना मुश्किल हो गया है, मात्र इन गड्ढों को पाटने या खस्ता सड़कों की मरम्मत कराने संबंधी लोक निर्माण विभाग द्वारा कोई कदम नहीं उठाए जाने पर सामाजिक प्रतिबद्धता को स्वीकारते हुए गड़चांदुर के पुलिस निरीक्षक सत्यजीत आमले ने नैतिक दृष्टिकोण से पुलिस कर्मियों की मदद से हाइवे पर पड़े गड्ढों को पाटने का कार्य शुरू किया। गडचांदुर से फुटला फाटा व गडचांदुर-धामनगांव फाटा के नगर परिषद की सीमान्तर्गत आनेवाले राज्य राजमार्ग के आसपास के क्षेत्र के गड्ढों को पाटने का अतुलनीय कार्य करने का बीड़ा उठाया है। इधर,चंद्रपुर से आदिलाबाद राज्य महमार्ग पर दिन-प्रतिदिन गड्ढों का प्रमाण बढ़ने से वाहन चालकों को इस मार्ग से गुजरते समय अपनी जान जोखिम में डालकर आवागमन करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस निरीक्षक सत्यजीत आमले द्वारा किए जा रहे इस कार्य की सर्वत्र सराहना की जा रही है।