पत्रकार भी आए कोरोना के जद में, 12 मिले नये संक्रमित
पत्रकार भी आए कोरोना के जद में, 12 मिले नये संक्रमित
- तीन सैकड़ा के करीब पहुंच रहा कोरोना का आंकड़ा, 218 व्यक्तियों ने जीती कोरोना से जंग
डिजिटल डेस्क सीधी। चिकित्सक, अधिकारी, बैंक कर्मचारी, व्यापारी के बाद अब पत्रकार भी कोरोना के जद में आ गये हैं। शुक्रवार को मिली रिपोर्ट में 12 नये पाजटिव पाये गये हैं जिसमें एक पत्रकार के साथ तीन वर्षीय बच्ची भी शामिल है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना का आंकड़ा अब तीन सैकड़ा के करीब पहुंच रहा है। इस बीच अच्छी खबर यह है कि हर दो-तीन दिन में कुछ न कुछ कोरोना पाजटिव ठीक हो रहे हैं। कोरोना का आंकड़ा जहां वर्तमान में 292 पर पहुंच गया है वहीं 218 लोग संक्रमित होने के बाद स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं। कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 72 बताई जा रही है। जो भी हो अभी तक कोरोना के जद में अधिकारी, कर्मचारी, डाक्टर, नर्स, बैंक कर्मचारी, व्यापारी और ग्रामीण ही शामिल रहे हैं किन्तु शुक्रवार को एक पत्रकार भी कोरोना संक्रमितों की कड़ी में जुड़ गये हैं। वेब चैनल के पत्रकार के संक्रमित पाये जाने के बाद उनके सम्पर्क में रहने वाले दूसरे पत्रकारो के भी संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि प्रशासन की पहल पर पूर्व में एक कैम्प लगाकर सर्किट हाउस में पत्रकारो का कोरोना सेम्पल लिया गया था जिसमें से सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी किन्तु लम्बे समय बाद गांव के दूसरे लोगों के ेसाथ जांच कराने के बाद पत्रकार की भी रिपोर्ट पाजटिव आ गई है। कोरोना की मिली रिपोर्ट के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा ने बताया कि रीवा मेडिकल कॉलेज वायरोलॉजी लैब से 405 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिनमें से 9 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं वहीं सीधी ट्रू नॉट लैब से प्राप्त रिपोर्ट में 3 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें 4 व्यक्ति क्रमश: 3 वर्ष, 6 वर्ष, 24 वर्ष और 32 वर्ष करमई मझौली, 19 वर्षीय युवक भुईमाड़, 34 वर्षीय पुरुष रामपुर सिहावल, 44 वर्षीय पुरुष हिनौती राजगढ़, 26 वर्षीय युवक रामगढ़ सीधी, 45 वर्षीय पुरुष टीकट बरिगंवा, 30 वर्षीय आईडीबीआई बैंक का कर्मचारी केंद्रीय विद्यालय के पास वार्ड नं 10, उत्तर करौंदिया की पूर्व संक्रमित की 6 वर्षीय बच्ची तथा 75 वर्षीय सोनवर्षा की महिला कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और कंटेन्मेंट एरिया बनाने की कार्यवाही की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से 5 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। इन्हें होम आइसोलेशन में एक सप्ताह के रहने के लिए समझाइश देते हुए आवश्यक दवाओं के सेवन करने के लिए दवा प्रदान की गई है तथा सभी आवश्यक सावधानियां रखने की सलाह दी गई है। अब जिले में कुल 292 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 218 व्यक्तियों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब जिले में कुल एक्टिव केस 72 हो गए हैं।
कन्टेनमेंट एरिया की कमजोर पड़ी निगरानी
कोरोना संक्रमितों के पाये जाने के शुरूआती दौर में जहां पूरे गांव को कन्टेनमेंट एरिया घोषित कर आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया जाता रहा है वहीं अब कन्टेनमेंट एरिया का क्षेत्रफल सीमित कर दिया गया है। जिस घर में कोरोना संक्रमित पाये जा रहे हैं केवल उसी घर को प्रतिबंधित किया जा रहा है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग मुख्य दरवाजे पर एक बैनर लटकाकर वापस आ जाता है तो संक्रमित घर के दूसरे लोग बेहिचक बाहर आते-जाते रहते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में भले ही प्रतिबंध सख्ती से लागू हो रहा हो किन्तु शहर में पूरी छूट दे दी गई है। कई लोग तो घर के सामने लगी जाली को तोड़कर लांघते देखे गये हैं। संक्रमित घराने द्वारा की जा रही लापरवाही से आस पड़ोस के लोग संक्रमण के भय से डरे सहमे हुए हैं। निगरानी के अभाव में अब सब कुछ औपचारिक होता जा रहा है।