पीएससी परीक्षार्थियों की सुविधा के उपलब्ध रहेंगी जेसीटीएसएल की बसें
पीएससी परीक्षार्थियों की सुविधा के उपलब्ध रहेंगी जेसीटीएसएल की बसें
डिजिटल डेस्क जबलपुर। रविवार को लॉकडाउन के दौरान पीएससी के परीक्षार्थियों की सुविधा के दृष्टिगत संभागायुक्त एवं प्रशासक बी चंद्रशेखर के निर्देशों के परिपालन में निगमायुक्त संदीप जी आर के आदेश पर जेसीटीएसएल द्वारा रविवार को पीएससी परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए जेसीटीएसएल की बसें उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई हैं। बसों की सुविधा सुबह 7 बजे से परीक्षा समाप्ति के उपरांत आईएसबीटी एवं रेलवे स्टेशन से समस्त केंद्रों में आने जाने के लिए उपलब्ध रहेगी।
रूट 1- आईएसबीटी दीन दयाल, दमोहनाका, बलदेवबाग, रानीताल, गृह विज्ञान महाविद्यालय, बस स्टैंड, नगर निगम, नौदरा पुल, घंटाघर, कलेक्ट्रेट, पंडित लज्जा शंकर झा स्कूल ,महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज।
रूट 2- रेलवे स्टेशन, कलक्ट्रेट, नौदरा ब्रिज, बस स्टैंड, होम साइंस कॉलेज, रानीताल, बलदेवबाग, दमोहनाका, आईएसबीटी (दीनदयाल)
रूट -3 - रेलवे स्टेशन कलेक्ट्रेट, घंटाघर, नौदरा पुल, नगर निगम, बस स्टैंड, होम साइंस कॉलेज, रानीताल, बलदेवबाग, दमोहनाका बस स्टैंड, गोहलपुर, आनंद नगर, अधारताल, शा. उच्च माध्यमिक शाला अधारताल कंचनपुर।
रूट -4 आईएसबीटी दीनदयाल, दमोहनाका बस स्टैंड, गोहलपुर, रद्दी चौकी, आनंद नगर, अधारताल,शा. उच्च माध्यमिक शाला अधारताल कंचनपुर।