Encounter: अनंतनाग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मार गिराए, जम्मू-कश्मीर में 30 दिन के भीतर 51 आतंकी ढेर

Encounter: अनंतनाग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मार गिराए, जम्मू-कश्मीर में 30 दिन के भीतर 51 आतंकी ढेर

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-30 02:47 GMT
Encounter: अनंतनाग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मार गिराए, जम्मू-कश्मीर में 30 दिन के भीतर 51 आतंकी ढेर

डिजिटल डेस्क, अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार जारी है। मंगलवार (30 जून) सुबह से अनंतनाग के वघामा इलाके में मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि ये आतंकी एक CRPF जवान और 5 साल के एक बच्चे की हत्या में शामिल थे। गौरतलब है कि अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में शुक्रवार (26 जून) को आतंकियों ने CRPF की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया था। इस दौरान एक जवान शहीद हो गया था। हमले की चपेट में आए एक बच्चे की भी मौत हो गई थी। 

इससे पहले सोमवार (29 जून) को अनंतनाग के खुलचोहर इलाके में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन में एक हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर मसूद और 2 लश्कर आतंकवादी के मार गिराया था। आतंकियों के पास से एके-47 राइफल और 2 पिस्टल भी बरामद की गई थी। बता दें कि, एक जून से अब तक सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 51 आतंकियों को ढेर किया है।

30 दिन में 18 एनकाउंटर, 51 आतंकी मारे गए
इससे पहले 26 जून को पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकी ढेर कर दिए थे। इस महीने 18 एनकाउंटर में अब तक 51 आतंकी मारे जा चुके हैं।

तारीख

जगह

आतंकी मारे गए

1 जून नौशेरा 3
2 जून त्राल (पुलवामा) 2
3 जून कंगन (पुलवामा) 3
5 जून कालाकोट (राजौरी) 1
7 जून रेबन (शोपियां) 5
8 जून पिंजोरा (शोपियां) 4
10 जून सुगू (शोपियां) 5
13 जून निपोरा (कुलगाम) 2
16 जून तुर्कवंगम (शोपियां) 3
18-19 जून अवंतीपोरा और शोपियां 8
21 जून शोपियां 3
23 जून बंदजू (पुलवामा) 2
25 जून सोपोर (बारामूला) 2
25-26 जून त्राल (पुलवामा) 3
29 जून खुलचोहर (अनंतनाग) 3
30 जून वघामा (अनंतनाग) 2
    कुल 51

 

 

Tags:    

Similar News