इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का समापन
स्कोप कालेज इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का समापन
डिजिटल डेस्क, भोपाल । स्कोप कालेज में इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का समापन स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग मे दो दिवसीय इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का समापन किया गया। प्रतियोगिता पांच चरणो में सम्पन्न हुई। प्रतिभागियो की अधिक संख्या को देखते हुये विभिन्न आयुवर्ग में शतरंज प्रतियोगिता की गई थी।
इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष की आयुवर्ग में ..
प्रथम स्थान प्राप्त किया - माधवेंद्रप्रमाप शर्मा (सेंट जेवियर सी.से.स्कूल) ,
द्वितीय स्थान प्राप्त किया - कनिष्का चैधरी (द संस्कार वेली स्कूल ),
तृतीय स्थान प्राप्त किया - तुशार सेठी ( डी पी एस नीलबड) ।
19 वर्ष की आयुवर्ग में
प्रथम स्थान प्राप्त किया दिव्य कस्तूरिया ( डी पी एस नीलबड) ,
द्वितीय स्थान प्राप्त किया मोहित अटाहे ( शासकीय नवीन हाई सेकेंडरी स्कूल),
तृतीय स्थान प्राप्त किया वंश सिसोदिया ( स्कोप पब्लिक स्कूल) ।
सभी विजेताओं को सार्टिफिकेट, शील्ड तथा नकद पुरस्कार प्रदान किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। संस्था के ग्रुप संचालक डॉ. देवेन्द्र सिंह ने सभी विजेताओं को बधाई दी तथा अन्य प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। उन्होने कहा कि
शतरंज ही एक मात्र खेल है जिसमें हमारी तार्किक, बौद्धिक, विचारिक शक्ति का विकास होता है। और इसके द्वारा खिलाडी शांतचित तथा धैर्यपूर्वक कार्य करना सीखता है।जो कि उसके उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होने कार्यक्रम ने उपस्थित प्रख्यात राष्ट्रीय खिलाडी, कोच तथा आरबीरेटर श्री शाहिद अजमत तथा तकनीकी मार्गदशक श्री वरुन शर्मा अधिवक्ता का भी धन्यवाद दिया जिन्होने इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में अपना अमूल्य समय तथा अनुभव प्रदान किया । कार्यक्रम का संचालन संस्था की प्राधापिका डॉ. टीना तिवारी ने बडे ही सधे हुए अंदाज में किया और अंत में सभी का आभार व्यक्त किया । स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग मे दो दिवसीय इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का समापन किया गया। प्रतियोगिता पांच चरणो में सम्पन्न हुई। प्रतिभागियो की अधिक संख्या को देखते हुये विभिन्न आयुवर्ग में शतरंज प्रतियोगिता की गई थी। इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष की आयुवर्ग में .. प्रथम स्थान प्राप्त किया - माधवेंद्रप्रमाप शर्मा (सेंट जेवियर सी.से.स्कूल) , द्वितीय स्थान प्राप्त किया - कनिष्का चैधरी (द संस्कार वेली स्कूल ), तृतीय स्थान प्राप्त किया - तुशार सेठी ( डी पी एस नीलबड) । 19 वर्ष की आयुवर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया दिव्य कस्तूरिया ( डी पी एस नीलबड) , द्वितीय स्थान प्राप्त किया मोहित अटाहे ( शासकीय नवीन हाई सेकेंडरी स्कूल), तृतीय स्थान प्राप्त किया वंश सिसोदिया ( स्कोप पब्लिक स्कूल) । सभी विजेताओं को सार्टिफिकेट, शील्ड तथा नकद पुरस्कार प्रदान किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। संस्था के ग्रुप संचालक डॉ. देवेन्द्र सिंह ने सभी विजेताओं को बधाई दी तथा अन्य प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। उन्होने कहा कि शतरंज ही एक मात्र खेल है जिसमें हमारी तार्किक, बौद्धिक, विचारिक शक्ति का विकास होता है। और इसके द्वारा खिलाडी शांतचित तथा धैर्यपूर्वक कार्य करना सीखता है।जो कि उसके उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होने कार्यक्रम ने उपस्थित प्रख्यात राष्ट्रीय खिलाडी, कोच तथा आरबीरेटर श्री शाहिद अजमत तथा तकनीकी मार्गदशक श्री वरुन शर्मा अधिवक्ता का भी धन्यवाद दिया जिन्होने इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में अपना अमूल्य समय तथा अनुभव प्रदान किया ।
कार्यक्रम का संचालन संस्था की प्राधापिका डॉ. टीना तिवारी ने बडे ही सधे हुए अंदाज में किया और अंत में सभी का आभार व्यक्त किया ।