मतदान जागरूकता अभियान को प्रभावशाली बनाने हेतु दिये निर्देश
मतदान जागरूकता अभियान को प्रभावशाली बनाने हेतु दिये निर्देश
डिजिटल डेस्क, आगर-मालवा। निष्पक्ष, निर्भिक एवं शत प्रतिशत मतदान को लेकर स्वीप गतिविधियां आगर विधानसभा उप-निर्वाचन 2020 में संचालित की जा रही है। विधानसभा आगर का प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें इस हेतु जागरूकता कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने को लेकर जिले के स्वीप पार्टनर की बैंठक जिला स्वीप चेयरमैन सीईओ जिला पंचायत श्री डी.एस.रणदा एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री ओ.पी.विजयवर्गीय की उपस्थिति में कलेक्टर सभा कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में महिला बाल विकास विभाग को BAG की गतिविधियॉ प्रारंभ करने मतदाता सखी का चयन करने के निर्देश प्रदान किये। इसी प्रकार ग्रामीण विकास विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में दीवार लेखन कराने एवं पलायन करने वाले मतदाताओं का डाटाबैस बनाने के निर्देश प्रदान किये गये। साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग की प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ के के माध्यम से मतदाता जागरूकता गतिविधियॉ संचालित करने के निर्देश प्रदान किये गये एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय को दिव्यॉगों का डाटा बैस एवं दिव्यांग दूत की नियुक्ति के निर्देश स्वीप चैयर मैन श्री रणदा द्वारा प्रदान किये गये। इस अवसर पर उपसंचालक सामाजिक न्याय जितेन्द्र सिंह सेंगर, सीएमओ नगर पालिका श्री अशफाक अली, श्री जसवंत नरवाल, श्रीमती मनीषा वर्मा, शिवनारायण भिलाला, जनपद सीईओ श्री मोहनलाल स्वर्णकार आदि उपस्थित थे।