सीधी: वैश्विक आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण दिवस पर आयोडीन के महत्ता के विषय में दी गयी जानकारी 30 अक्टूबर तक जारी रहेंगे जागरूकता कार्यक्रम
सीधी: वैश्विक आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण दिवस पर आयोडीन के महत्ता के विषय में दी गयी जानकारी 30 अक्टूबर तक जारी रहेंगे जागरूकता कार्यक्रम
डिजिटल डेस्क, सीधी। सीधी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मिश्रा के दिशा निर्देशन में वैश्विक आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण दिवस 21 अक्टूबर 2020 के अवसर पर जिले के समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला चिकित्सालय, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिविल अस्पताल, उप स्वास्थ्य केंद्र एवं ग्रामीण स्तर पर प्रचार-प्रसार के माध्यम से आयोडीन की उपयोगिता एवं समस्त आयु वर्ग में आयोडीन का महत्व संबंधी जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे। वर्तमान में कोविड एंडेमिक को दृष्टिगत रखते हुए माह अक्टूबर में 2020 में वैश्विक आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण दिवस अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया, मोबाइल मैसेज तथा प्रिंट मीडिया, न्यूज पेपर के माध्यम से आयोडीन अल्पता विकार तथा आयोडीन युक्त नमक के उपयोग संबंधी जानकारी को प्रचारित किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिश्रा ने जानकारी दी है कि समस्त स्वास्थ्य संस्था में शपथ का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें संकल्प लेते हुए हमेशा दैनिक भोजन में आयोडीन युक्त नमक का ही प्रयोग करने की प्रतिज्ञा ली जाएगी। आयोडीन शरीर के लिए अत्यंत आवश्यक है जिसकी दैनिक पूर्ति आयोडीन युक्त नमक के प्रतिदिन प्रयोग से ही संभव है, अतः शपथ के माध्यम से अपने आसपास के लोगों को सहकर्मी मित्रों पास पड़ोस समुदाय के अन्य लोगों को भी आयोडीन युक्त नमक खाने हेतु प्रेरित किया जाए।