यूक्रेन से घूमने आये थे भारत, डाक्टर से मिले तो कराने लगे उपचार - संन्तान सुख की लालसा
यूक्रेन से घूमने आये थे भारत, डाक्टर से मिले तो कराने लगे उपचार - संन्तान सुख की लालसा
डिजिटल डेस्क सीधी। यूक्रेन देश से भारत घूमने आया विदेशी जोड़ा संतान सुख की चाह में सीधी पहुंच गया है। वाराणसी के मित्र डाक्टर से मुलाकात के बाद जब सीधी में टेस्ट ट्यूब बेबी के सफलतम पद्धति की जानकारी दी गई तो विदेशी दम्पत्ति उपचार कराने लगा। यूक्रेन निवासी पति यूरा, पत्नी लीलिया यहां के प्राकृतिक सौंदर्य से काफी मंत्रमुग्ध देखे गये हैं।
महानगरों जैसी अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीक एवं मशीनरी वाले प्रथम आईव्हीएफ क्लीनिक सीधी की संचालिका महिला रोग विशेषज्ञ डा. बीना मिश्रा ने बताया कि यूक्रेन से आये दम्पत्ति को शादी के कई वर्ष बीत गये थे किंतु संतान सुख नहीं मिल पा रहा था। हाल ही में दम्पत्ति भारत घूमने आया हुआ था जहां वाराणसी के उनके चिकित्सक मित्र ने मिश्रा नर्सिंग होम में संचालित टेस्ट ट्यूब बेबी चिकित्सा पद्धति के संबंध में जानकारी दी तो वे उनके संपर्क में आये और परीक्षण करने के बाद उपचार शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्ष के दोैरान करीब तीन सैकड़ा दम्पत्तियों का परीक्षण, उपचार किया गया जिसमें 50 फीसदी के करीब दम्पत्तियों को संतान सुख मिल चुका हेै। शुरूआती दौर में सीधी सुविधाविहीन जिला होने के कारण केवल स्थानीय स्तर के ही दम्पत्ति आते रहे हैं किंतु जैसे-जैसे लोगों को जानकारी होती गई वैसे-वैेसे संभाग सहित दूसरे क्षेत्रों से भी लोग आने लगे हैें। अब तो रीवा-सतना में भी टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर का संचालन कर दिया गया है। जब विदेशी दम्पत्ति से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वे काफी आशांवित हैं। यहां का वातावरण, प्राकृतिक सौंदर्य मनभावन लगा है। यह जरूर है कि वाराणसी से सड़क मार्ग से सीधी पहुंचने में काफी समय लगता है किंतु रास्ते भर का प्राकृतिक दृश्य थकान मिटा देता है। बता दें कि यूक्रेन में डाक्टरी की पढ़ाई किये डा. अनूप मिश्रा इस दौरान पत्रकारों और विदेशी दम्पत्ति के बीच द्विभाषिया का काम कर रहे थे।