पवई विकासखंड के जल्दी पुर गांव में सफाई कर्मियों ने की साफ-सफाई
आजमगढ़ पवई विकासखंड के जल्दी पुर गांव में सफाई कर्मियों ने की साफ-सफाई
डिजिटल डेस्क,आजमगढ़ जल्दी पुर गांव में गांव में सफाई कर्मियों ने साफ-सफाई स्वच्छ भारत मिशन के तहत अभियान चलाकर लगातार किया । विकासखंड पवई के जल्दी पुर गांव में पिछले कई महीनों से साफ सफाई नहीं हो रही थी। जिससे संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका जताई जा रही थी। लेकिन सफाई कर्मी नदारद दिख रहे थे। और उनका कहीं अता पता नहीं था। जिसके बाद विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर सफाई कर्मियों ने गांव में पहुंचकर साफ सफाई करना शुरू किया। और कई घंटों तक साफ सफाई के बाद गांव की गलियों में कुछ स्वच्छता अभियान की झलक दिखाई दी। एडीओ पंचायत पवई एवं राकेश यादव अध्यक्ष सफाई कर्मी संघ के नेतृत्व में आज पवई यादव बस्ती मैं टोली बनाकर दो दर्जन सफाई कर्मियों ने नाली चक मार्ग पर उगे घास फूस को फावड़े से साफ सफाई किए। मौके पर इंद्रेश, सत्यदेव, सुभाष यादव, सुरेश मौर्य, अरुण, अशोक, संग्राम, आदि सफाई कर्मियों ने सफाई किया।