चरित्र संदेह पर पति ने पत्नी का सिल दिया सेंवेदनशील अंग
सिंगरौली के माड़ा थाना क्षेत्र की अमानवीय घटना चरित्र संदेह पर पति ने पत्नी का सिल दिया सेंवेदनशील अंग
डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। माड़ा थाना क्षेत्र के रैला गांव में एक ऐसी अमानवीय घटना सामने आई, जिसे सुनने और जानने के बाद न केवल गांव के लोग अचंभित हैं बल्कि पुलिस के भी होश उड़ गए। दरअसल, रैला निवासी एक 55 वर्षीय पति अपनी 45 वर्षीय पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। संदेह के चलते पति पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए उसके प्राइवेट पार्ट को सुई धागे से सिल दिया करता था। पति की प्रताडऩा से परेशान होकर महिला शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंची। महिला की शिकायत सुनने के बाद एसपी ने तत्काल महिला पुलिस थाने भेजकर पीडि़त की रिपोर्ट दर्ज कराई और आरोपी पति को गिरफ्तार किए जाने के निर्देश दिए। पति की प्रताडऩा झेलने वाली महिला ने पुलिस को बयान दिया है कि उसका किसी से कोई संबंध नहीं है। उसके बाद भी पति चरित्र पर संदेह कर अक्सर मारपीट करता था। महिला का कहना है कि जब उससे पति की प्रताडऩा नहीं सहन हुई तो उसे मजबूरी में शिकायत करने पुलिस के पास आना पड़ा। पुलिस ने पति के खिलाफ धारा 323, 434, 498 ए, 506के तहत मामला दर्ज करते हुए महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस को जब आरोपी पति के घर से फरार होने की जानकारी लगी तो पुलिस उसकी तलाश में जुटी और उसे माड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।
इनका कहना है
महिला ने शिकायत की है कि उसका पति उसके चरित्र पर संदेह करता है। इसी के चलते पति ने उसके प्राइवेट पार्ट को सुई धागे से सिल दिया। महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीडि़त महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। आरोपी पति को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।
-अनिल सोनकर, एएसपी