बुनियादी स्वच्छता में बेहतर प्रदर्शन कर सीधी नपा हुई सम्मानित 

भोपाल में आयोजित हुआ कार्यक्रम बुनियादी स्वच्छता में बेहतर प्रदर्शन कर सीधी नपा हुई सम्मानित 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-24 08:31 GMT
बुनियादी स्वच्छता में बेहतर प्रदर्शन कर सीधी नपा हुई सम्मानित 

डिजिटल डेस्क सीधी। स्वच्छता आधारिक संरचनाओं की रैकिंग हेतु स्वच्छता की बुनियाद अभियान के तहत बेहतर प्रदर्शन करने वाले निकायों में सीधी नगर पालिका को भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है। एफएसटीपी में बेहतर प्रदर्शन पर नगर पालिका सीएमओ सुश्री कमला कोल को यह सम्मान मिला है। स्वच्छता के मामले में सीधी नगर पालिका संभवत: पहली मर्तवा सम्मान की हकदार हुई है। प्रदेश शासन के मंत्री एवं आयुक्त व प्रमुख सचिव नगरीय विकास के हाथो सम्मान ग्रहण करने के बाद नपा सीएमओ सुश्री कमला कोल ने बताया कि यह सम्मान शहर में बने सैप्टिक टैंक में जमा मलवे को शहर से चार किमी दूर जमा करने की व्यवस्था बनाई गई है। यहां मलवे के पानी का जहां शुद्धिकरण किया जाता है वहीं मलवे से खाद तैयार करने का काम होता है। स्वच्छता सर्वेक्षण के अपनी तरह के एक मापदण्ड के तहत सीधी नगर पालिका ने बेहतर करने का काम किया है। इसी कारण संभाग भर से अकेले नपा सीधी को भोपाल में सम्मानित किया गया है। उन्होने कहा कि स्वच्छता के मामले में और भी बेहतर किया जा सकता था किन्तु कोरोना के चलते वह सब नहीं हो पाया है। अब शहर के संभ्रांत नागरिको, बुद्धजीवियो के सुझाव के साथ और भी बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा। 
 

Tags:    

Similar News