उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने उज्जैन ग्रामीण क्षेत्र का सघन भ्रमण किया खराब हुई फसलों का अवलोकन किया
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने उज्जैन ग्रामीण क्षेत्र का सघन भ्रमण किया खराब हुई फसलों का अवलोकन किया
डिजिटल डेस्क, उज्जैन। उज्जैन मंगलवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन-दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के ग्रामिण क्षेत्र का सघन भ्रमण किया। उन्होंने बारिश और कीड़े लगने से खराब हुई फसलों का अवलोकन किया। मंत्री डॉ. यादव ने ग्राम नवाखेड़ा, ग्राम मगरिया, ग्राम मताना खुर्द, ग्राम करोहन, ग्राम बृजराजखेड़ी, ग्राम गोंदिया, ग्राम रनावड़ और ग्राम तालोद में किसानों के बीच पहुंच कर खराब हुई खरीफ की फसलें देखीं। इस दौरान कलेक्टर श्री आशिष सिंह, उप संचालक कृषि श्री सी.एल. केवड़ा एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे। कई जगह किसानों ने मंत्री डॉ. यादव को कीड़े लगने के कारण खराब हुई पीली पड़ चूकी फसलों के पौधे बताए। मंत्री डॉ. यादव ने किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार की ओर से उन्हें हर संभव सहयोग किया जायेगा। मंत्री डॉ. यादव ने भ्रमण के दौरान कहा कि अतिवृष्टि और कीड़े लगने के कारण खराब हुई फसल की वस्तुस्थिति का पता लगाने के उद्देश्य से उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण किया है। किसानों को फसल बीमा का पूरा लाभ दिये जाने के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार हर मुश्किल समय में किसानों के साथ खड़ी है। कलेक्टर श्री आशिष सिंह ने जानकारी दी कि वर्तमान में जिले में सोयाबीन की फसल को 2-3 बीमारियों की वजह से काफी नुकसान पहुंचा हैं। विशेष कर तराना तहसील और उज्जैन तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में फसलें काफी प्रभावित हुई है। लेकिन राहत की बात यह है कि काफी किसानों ने फसलों का बीमा करा रखा है तथा जिन किसानों ने बीमा नहीं कराया था, उनका फसल बीमा पिछले हफ्ते जिला प्रशासन की तरफ से जिले के विभिन्न ग्रामों में शिविर लगाकर करवाया गया है। मात्र चार दिनों में 50 हजार से ज्यादा किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमे की प्रिमीयम जमा की है। कलेक्टर ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जिन किसानों ने भी फसल का बीमा कराया है उन्हें बीमे का लाभ प्राप्त हो।