आलू प्याज की आड़ में हो रही थी गांजे की तस्करी, 2 क्विंटल गांजा जप्त
अनूपपुर आलू प्याज की आड़ में हो रही थी गांजे की तस्करी, 2 क्विंटल गांजा जप्त
डिजिटस डेस्क अनूपपुर।उड़ीसा से अनूपपुर जिले के रास्ते होकर गांजे की खेप दूसरे जिलों में जाती रही है। लगातार हो रही पुलिस की कार्रवाई की वजह से अब गांजा तस्करों ने भी तस्करी का तरीका बदल लिया है।पहले जहां लग्जरी गाड़ियों से गांजा ढोया जा रहा था वहीं अब तरीका बदलते हुए सब्जी के वाहनों में गांजे की तस्करी प्रारंभ कर दी गई है। 23 जनवरी की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उड़ीसा से छत्तीसगढ़ के रास्ते अनूपपुर गांजे की खेप आ रही है जहां जैतहरी में घेराबंदी करते हुए 2 क्विंटल गांजा के साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
संदिग्ध वाहन में मिला आलू प्याज
पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल को 23 जनवरी को मुखबिर से मिली सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के नेतृत्व में संदिग्ध वाहन को पकड़ने के लिए निर्देशित किया गया।वाहन चेकिंग के दौरान मोजरवेयर तिराहा जैतहरी के पास जैतहरी रोड अनूपपुर में रोड़ के किनारे बिना नम्बर की एक पिकअप वाहन संदिग्ध हालत में खड़ी थी। पुलिस टीम के द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर 9 बोरी आलू एवं 6 बोरी प्याज की मिली। वाहन में सवार लोगों की हरकतों से पुलिस को संदेह हुआ और उसके बाद वाहन की सघनता से जांच की गई।
सब्जी के नीचे मिला गांजा
पुलिस के द्वारा पिकअप की तलाशी के दौरान सब्जी के नीचे गांजे के पैकेट मिले जिनका वजन करने पर कुल मात्रा 2 क्विंटल निकली। पिकअप वाहन में बैठे शिवम मिश्रा पिता राजेश मिश्रा उम्र 22 साल निवासी छुला कछार थाना पपौध एवं प्रभांशू चौधरी पिता बाबूलाल चौधरी उम्र 25 साल निवासी घरौला मोहल्ला वार्ड नं0 17 शहडोल को गिरफ्तार किया गया।पुलिस टीम के द्वारा जप्त गांजे की कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
पायलट हुआ फरार
इस पूरे मामले यह बात भी सामने आ रही है कि गांजे की गाड़ी की पायलेटिंग भी एक युवक के द्वारा की जा रही थी जो मौके से फरार हो गया है। जिस के संबंध में भी अब विशेष टीम गठित कर उसकी पतासाजी कराई जा रही है।
इस कार्रवाई में एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल एवं थाना प्रभारी जैतहरी निरीक्षक के.के.त्रिपाठी, सउनि.शिवाकांत शुक्ला एवं थाना जैतहरी की विशेष टीम का योगदान रहा।
इनका कहना है
2 क्विंटल गांजा के साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है वहीं गांजे के संबंध में जानकारी एकत्रित करने के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
अखिल पटेल