गेहूं के दाम में भारी उछाल, रोटी हुई महंगी

अकोला गेहूं के दाम में भारी उछाल, रोटी हुई महंगी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-30 12:24 GMT
गेहूं के दाम में भारी उछाल, रोटी हुई महंगी

डिजिटल डेस्क, अकोला. फिलहाल गेहूं के दामों में बड़े पैमाने पर तेजी आई है। जिससे आम आदमी समेत गृहिणिया परेशान हुई है। उनका रसोई का बजट बिगड़ता जा रहा है। फिलहाल अच्छे क्वॉलिटी के गेहूं के दाम 32-34 रूपए से लेकर 40-45 रूपए तक हुए है। आवक कम होना इसका प्रमुख कारण बताया जा रहा है। विगत कुछ दिनों में  गेहूं और आटा समेत रसोई से जुड़ी आवश्यक वस्तुओं के औसत खुदरा मूल्य में बड़ी वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले कुछ महीनों में गेहूं और आटे के मूल्य में काफी इजाफा हुआ है। अकोला के थोक व रिटेलर कारोबारियों के मुताबिक, हाल में गेहूं के मूल्य में बड़े पैमाने पर उछाल आया है और मांग में मजबूती व आपूर्ति में कमी के कारण गेहूं का थोक दाम 3 हजार रू. से लेकर 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचा है।कारोबारियों के मुताबिक, इस बार गेहूं की आवक में काफी कमी आई है। मंडी के कारोबारी का कहना है कि, गेहूं के दाम में वृद्धि हुई है। फिलहाल गेहूं के थोक दाम 3 हजार से लेकर 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचे है। देश में युक्रेन से गेहूं आता है ऐसा बताया गया है। सरकार दो वर्ष के लिए गेहूं संग्रहित कर के रखता है। ऐसे में आवक कम होने से दाम बढ़ गए है। महाराष्ट्र के लोकल नए गेहूं की आवक फरवरी के आखरी तक  होती है और दूसरे राज्य यानी गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान से अकोला के अनाज बाजार में शरबती, चंदौसी उच्च क्वॉलिटी का गेहूं अकोला में पहुंचता है। इन्ही राज्यों से मार्च महीने में होली के आसपास शरबती, चंदौसी गेहूं की आवक शुरू हो जाती है। आवक बढ़ने के बाद गेहूं के दाम कम होने की सं भावना है। तब तक गेहूं के दाम में तेजी रहना बताया जा रहा है। नया गेहूं मंडी में आने से पहले सरकार उसका आधारमूल्य तय करता है। फिलहाल गेहूं के बड़े पैमाने पर दाम में तेजी आने से आम आदमी का बजट बिगड़ गया है। जिससे आम जनता महंगाई से परेशान नजर आ रही है। इसी के साथ गेहूं के बढ़ते दाम से गेहूं के आटे के दाम में भी इजाफा हुआ है। जो आम आदमी के बजट के बाहर हो गया है। पहले शरबती गेहूं 30 से 32 रू. था अब 36 रूपए किलो हुआ है। चंदौसी 40 से 45 रूपए किलो, लोकवन 32 से 34 रूपए किलो हुआ है।

कम आवक से दाम में तेजी

शाम शर्मा, रिटेलर, अनाज व्यापारी के मुताबिक अनाज बाजार में गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान से शरबती, चंदौसी आदि अच्छे क्वॉलिटी का गेहूं पहुंचता है। जिसे सबसे अधिक मांग रहती है और महाराष्ट्र में लोकल गेहूं लोकवन का उत्पादन होता है। आवक कम होने से गेहूं के थोक दाम 3,250  रू. से लेकर 4 हजार रूपए प्रति क्विंटल तक पहुंचे है। गेहूं के दाम 500 रू. प्रति क्विंटल बढ़ गए। शरबती, चंदौसी, लोकवन गेहूं के दाम बढ़ गए है। इसके साथ गेहूं के  आटे के दाम में काफी इजाफा हुआ है। गेहूं के आटे का 5 किलो का पैकेट पहले 180 रूपए का था, जो अब 195 रूपए हुआ है।
 

Tags:    

Similar News