आगजनी में बारदाना फैक्ट्री जलकर राख

बालाघाट   आगजनी में बारदाना फैक्ट्री जलकर राख

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-26 06:41 GMT
आगजनी में बारदाना फैक्ट्री जलकर राख

डिजिटल डेस्क, बालाघाट  । टेकाड़ी स्थित बारदाना (प्लास्टिक की बोरी) बनाने की फैक्ट्री में आग लगने इलाके में भागदौड़ मच गई। सूचना पर नगर पालिका के दमकल अमले ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना गुरुवार रात करीब 8 बजे की है, जब फैक्ट्री का काम शाम 5.30 बजे बंद करके संचालक विनीत अग्रवाल (42) अपने महावीर चौक, दुर्गा मंदिर के सामने स्थित अपने घर आ चुके थे। पौने आठ बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली कि फैक्ट्री में आग लग गई है। श्री अग्रवाल ने बताया कि फैक्ट्री उनकी पत्नी दीपा अग्रवाल के नाम पर है। आग शॉर्ट सर्किट से लगी है, जिससे करीब दो से ढाई करोड़ का नुकसान हुआ है। आगजनी में वहां रखीं मशीनें तथा अन्य सामान जलकर खाक हो गए। बताया गया कि आगजनी की घटना में लगभग 60 फीसदी सामान को भारी नुकसान हुआ है।

Tags:    

Similar News