गुनौर विधायक ने विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय प्रारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

देवेन्द्रनगर गुनौर विधायक ने विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय प्रारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-02 07:03 GMT
गुनौर विधायक ने विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय प्रारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

डिजिटल डेस्क, देवेन्द्रनगर । देवेन्द्रनगर में कक्षा १२वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले ऐसे छात्र जो वाणिज्य और विज्ञान संकाय लेकर पढाई करते हैं तथा उच्च शिक्षा के लिए जब महाविद्यद्यालय में प्रवेश लेते हैं तो उन्हें मजबूर होकर पन्ना शहर तक अथवा महानगरों की ओर पलायन करना पडता है। जिसकी वजह देवेन्द्रनगर व अमानगंज महाविद्यालय में वाणिज्य और विज्ञान संकाय संचालित न होना है। जिससे साधन सम्पन्न छात्र तो पढाई हेतु बाहर चले जाते हैं परंतु गरीब तबके के परिवारों के लिए यह बड़ा आर्थिक बोझ वाला काम होता है। जिसे देखते हुए गुनौर विधायक शिवदयाल बागरी द्वारा अमानगंज एवं देवेंद्रनगर महाविद्यालय में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय प्रारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। यदि स्थानीय विधायक की इस पहल पर मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा विभाग संज्ञान लेता है तो निश्चित तौर पर हजारों परिवार और छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा। 

Tags:    

Similar News