बेटे को डांटने से नाराज युवक ने कर दी अपने पिता की हत्या
बेटे को डांटने से नाराज युवक ने कर दी अपने पिता की हत्या
डिजिटल डेस्क समनापुर डिंडोरी । अपने बेटे को हल्का सा डांट दिए जाने से तमतमाए एक युवक ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया । मृतक ने शायद सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उसे अपने पोते को डांटने की कीमत अपनी जान गंवाकर चुकाना पड़ेगी । जिले में एक कलयुगी बेटे ने मामूली विवाद को लेकर अपने पिता का गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी बेटा हत्या के बाद फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये दिया है और फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस दोपहर 1: 30 बजे समनापुर थाना अंतर्गत लखनपुर(भाड़ी टोला) गांव के मृतक छतरू लाल पिता समारू उम्र 65 वर्ष गांव में रहकर खेती-बाड़ी करते थे। उनका एक ही बेटा हैं बताया गया कि माता पिता के साथ घर के नजदीक ही खेती का कार्य कर रहे थे। मृतक की पत्नी फूलबती के अनुसार खेत हम तीनों मृतक आरोपी और वह काम कर रहे तभी हमारा पोता उधम करते हुए झाडिय़ों को तोडऩे लगा तो मृतक दादा ने डांटा, इस बात से नाराज अपराधी बेटा चरण उम्र 40 वर्ष अपने माता पिता को पैनारी से मारने लगा तभी मृतक ने अपनी पत्नी से कोटवार को बुलाकर लाने भिजवाया, इस बात से नाराज बेटे ने पिता का गला दबा कर मार डाला तथा मौके से फरार हो गया। फूलबती व बेटी सनिया बाई का कहना है पैसों को लेकर भी बेटा चरण हर वक्त विवाद करता था। नैनपुर के अतरिया निवासी युवक का पादरीगंज में मिला शव- नैनपुर रोड पर पादरीगंज क्षेत्र में सड़क से लगभग 100 मीटर दूर एक अर्धनग्न हालत में एक युवक का शव चांगोटोला बालाघाट पुलिस ने बरामद किया। जिसके शरीर में कमर के ऊपरी हिस्से के सीने और पेट तथा पीठ पर वाहन से घसीटे जाने के कारण पूरी तरह से चमड़ी उधड़ गई थी। साथ ही उसके माथे, दोनो आंखो के पास और कमर के नजदीक घाव के निशान नजर आ रहे थे। हालांकि शुरूआत में पुलिस के पास शख्स की कोई पहचान नहीं थी किन्तु बाद में पुलिस ने शव की शिनाख्ती नैनपुर के अतरिया निवासी 28 वर्षीय जितेन्द्र पिता रेकसिंह मर्सकोले के रूप में की है। पुलिस इसे दुर्घटना के एंगल से जांच कर रही है, पुलिस का कहना है कि उन्हें घटनास्थल पर वाहन के पाटर््स मिले है, जिससे ऐसी संभावना है कि इसकी मौत दुर्घटना से हुई है।