सपा के राज में थी गुंडों और अपराधियों को खुली छूट: योगी
भदोही सपा के राज में थी गुंडों और अपराधियों को खुली छूट: योगी
डिजिटल डेस्क, भदोही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में होने वाले मतदान के लिए शनिवार को भदोही जिले के भदोही विधानसभा क्षेत्र के मोढ़ व औराई विधानसभा चुनाव में प्रचार करने पहुंचे। जहां पर रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने सपा, बसपा पर जमकर हमला बोला। कहा कि सपा सरकार में गरीबों नहीं, अपराधियों और गुंडों का कल्याण होता था। गरीबों का राशन हाथी खा जाता था। मेरी सरकार बनी तो पांच लाख युवकों को रोजगार मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब होली और दिवाली पर हर परिवार को एक-एक रसोई गैस मुफ्त मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 के पूर्व प्रदेश में बिजली नहीं आती। कोरोना काल में हमारी सरकार ने जरूरतमंदों को महीने में दो बार राशन की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध कराई। भाजपा सरकार में सभी को वैक्सीन मुफ्त दी गई। अगर यह सपा की सरकार होती तो वैक्सीन को बेच दिया जाता। हमारी सरकार में लोगों को दाल, नमक और राशन के साथ तेल भी मुफ्त मिल रहा है। योगी ने कहा कि हमारी सरकार में लोगों को पेंशन शौचालय और दूसरी सुविधाएं नि:शुल्क दी जा रही हैं। हम सत्ता में वापस आए तो पांच लाख नौजवानों को रोजगार दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले बेटी की शादी के लिए 50000 रुपए दिए जाते थे। लेकिन अब उसे बढ़ाकर एक लाख कर दी गई। सपा के राज में गुंडों और अपराधियों को खुली छूट थी। प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं थी। समाजवादी पार्टी का पांच साल का कार्यकाल कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल बनवाने में चला गया। प्रदेश में भारी संख्या में एयरपोर्ट का निर्माण और एक्सपो मार्ट का निर्माण किया गया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश को दंगा और अपराध मुक्त किया। किसानों गरीबों और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आप एक बार पुनः दूसरी बार भाजपा की सरकार बनवाएं।