बिना टैक्स भुगतान के छग से आ रहा सामान, नहीं हो रही कार्रवाई
बिना टैक्स भुगतान के छग से आ रहा सामान, नहीं हो रही कार्रवाई
डिजिटल डेस्क डिण्डौरी। जिले में ही नहीं अपितु प्रदेश के कई जिलों में छत्तीसगढ़ से टैक्स चोरी कर सामान का आयात किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से एल्युमीनियम, सीमेंट, लोहा, तांबूल उत्पाद शामिल है। जिसमें सीमेंट के कई मामले जिला मुख्यालय सहित अनेक विकासखण्डों में सामने आए है और इसकी जानकारी सेलटैक्स के अलावा अन्य संबधित अधिकारियों को भी दी जा चुकी है, लेकिन इस सबके बावजूद भी अभी तक टैक्स चोरी कर आ रहे माल पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। इधर समनापुर विकासखण्ड में सीमेंट के मामले को लेकर खासा माहौल गर्म है और यहां संबंधित एजेंसी धारकों ने इसकी लिखित शिकायत भी की है। जिसमें विभिन्न कम्पनियों की सीमेंट टैक्स चोरी कर धड़ल्ले से बेची जा रही है जहां एक बोरी सीमेंट में 50 रूपए के आसपास दाम कम होने से इनके विक्रेता धड़ल्ले से शासकीय, अशासकीय कार्यो में बिना बिल के सीमेंट को विक्रय करने में लगे हुए है। इस मामले में सेल टैक्स अधिकारियों ने भी माना है कि टैक्स चोरी कर माल आ रहा है, लेकिन पुख्ता जानकारी के अभाव में कार्रवाई नहीं की जा रही है।
एमआरपी का अंतर
समनापुर के व्यापारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ से जो सीमेंट जिले में आ रही है उसमें लगभग 50 रूपए का अंतर है। जहां मध्यप्रदेश में टैक्स सहित सीमेंट की दर 290 रूपए होती है वहीं छत्तीसगढ़ में इसकी दर 240 रूपए है। जिसमें भाड़ा आदि को लेकर सीमेंट की कीमत 250 रूपए के आसपास पड़ती है। यही वजह है कि कतिपय व्यापारी सीधे छत्तीसगढ़ से सीमेंट आदि बुला लेते है। जहां की बोरियों में स्पष्ट छत्तीसगढ़ का उल्लेख रहता है। यहां पर छत्तीसगढ़ की बोरियां शासकीय कार्यो में भी उपयोग लाई जा रही है। जिले में यह माल बजाग व समनापुर में बड़ी मात्रा में बिक रहा है। बताया जाता है कि यहां निर्माण कार्य तेजी से चल रहे है जिसमें सीमेंट व लोहे की खासी मांग है और मांग के अनुरूप बिना टैक्स चुकाए कम दर पर सीमेंट विक्रय की जा रही है।
इनका कहना है
छग की सीमेंट व लोहा यहां नहीं बेंची जा सकती है। यदि बेच रहे है यह गलत है। जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी।
विवेक सिंह, एएसओ मण्डला