गो अभ्यारण्य में गायत्री परिवार बनाएंगे गो मठ

गो अभ्यारण्य में गायत्री परिवार बनाएंगे गो मठ

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-07 08:50 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, आगर-मालवा। गो अभ्यारण्य सालरिया में निवासरत गोवंश से प्राप्त गोबर गोमूत्र से गो अर्क गो वटी एवं गोबर से निर्मित सामग्री निर्माण में अखिल विश्व गायत्री परिवार आजीविका मिशन पशुपालन तथा आयुष विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं चारों संस्थाएं संयुक्त कार्य योजना रूप से बनाकर शीघ्र इस पर क्रियान्वयन प्रारंभ कर देवें यह बात रविवार को गो अभ्यारण्य सालरिया में अभ्यारण विकास कार्य योजना की बैठक में संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा ने कही। इस अवसर पर प्रज्ञा कुंभ आमला के प्रमुख श्री मणिशंकर चौधरी, श्री महेश विश्वकर्मा, श्री रामस्वरूप रावटीया ने गायत्री परिवार द्वारा अभ्यारण्य में भविष्य में गायत्री परिवार द्वारा की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से कार्य योजना प्रस्तुत की। शुभारंभ में नोडल अधिकारी श्री ओपी विजयवर्गीय कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री शर्मा ने उपस्थित जन को अवगत कराया कि गोमूत्र गोबर से निर्मित सामग्री के माध्यम से कई लोगों को आजीविका का साधन उपलब्ध होंगे। गायत्री परिवार अभयारण्य में अन्य रचनात्मक गतिविधियां प्रारंभ कर ग्रामीणों बच्चों आदि को संस्कारित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राकेश सागर, जिला पंचायत सीईओ श्री दितुसिंह रणदा, संयुक्त कलेक्टर श्री अशफाक अली, श्री एके शर्मा, एसडीएम सुसनेर श्री केएल यादव, एसडीएम आगर श्री राजेन्द्र सिंह रघुवंशी सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Similar News