पंचायतीराज की सुदृढ़ीकरण के लिए पंचायतों को आधारभूत संसाधन मुहैया कराना जरूरी

पंचायतीराज की सुदृढ़ीकरण के लिए पंचायतों को आधारभूत संसाधन मुहैया कराना जरूरी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-01 08:07 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, अम्बिकापुर। पंचायत मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने किया नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने आज उदयपुर जनपद के ग्राम पंचायत महेशपुर में नवनिर्मित पंचायत भवन का विधि विधान से पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया। नई ड्राईंग डिजाईन से निर्मित पंचायत भवन को मनरेगा के तहत 14 लाख 42 हजार के लागत से तैयार किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंहदेव ने कहा कि पंचायतीराज को सशक्त बनाने में ग्राम पंचायतों को आधारभूत सुविधाएं देना जरूरी है। आवश्यक संसाधन के साथ ग्राम पंचायत भवन उपलब्ध होगी तो बेहतर वातावरण में पंचायत प्रतिनिधि ग्राम विकास के लिए चर्चा, परिचर्चा और निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ग्रामीण विकास को बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। इसके साथ ही मनरेगा के माध्यम से लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त कर रही है। उन्होंने कहा की वन अधिकार मान्यता अधिनियम के तहत आदिवासी एवं अन्य परम्परागत वन निवासियों को उनके द्वारा काबिज जमीन का पट्टा दिया जा रहा है। श्री सिंहदेव ने कहा कि निरस्त दावों के आवेदनों के संवीक्षा में जमीन के काबिज होने का जो भी दस्तावेज हो उसे जमा करें। ग्राम सभा मे सही जांच के आधार पर प्रस्ताव पारित करें। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती भोजवंती सिंह, जिला पंचायत श्री राजनाथ सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे। 

Similar News