नियम ताक पर...महज 10 फीसदी यूज्ड ऑयल ही पहुंच रहा रि-साइकिल यूनिट तक

छिंदवाड़ा नियम ताक पर...महज 10 फीसदी यूज्ड ऑयल ही पहुंच रहा रि-साइकिल यूनिट तक

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-03 10:22 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। नियमों को ताक पर रखकर बड़ा गोरखधंधा इन दिनों शहर में चल रहा है। अनाधिकृत वेंडरों को शहर के ऑटोमोबाइल, सर्विस सेंटर संचालक इसे बेचकर न केवल जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, बल्कि शासन को भी लाखों की चपत लगा रहे हैं। इस पूरे गोरखधंधे में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कोई भी कंट्रोल नहीं है। जिसका पूरा फायदा इस गोरखधंधे में लिप्त लोग उठा रहे हैं।
नियमों के मुताबिक जिले के ऑटोमोबाइल सर्विस सेंटरों से जो यूज्ड ऑयल निकलता है। उसे सिर्फ रजिस्टर्ड  रि-साइकिल यूनिट को ही बेचने का प्रावधान है, लेकिन जिले के सर्विस सेंटर संचालक इसे अनाधिकृत वेंडरों को बेच रहे हैं। महज 10 फीसदी यूज्ड ऑयल ही रि-साइकिल यूनिट तक पहुंच पा रहा है। जबकि शासन के नियम हैं कि जितना भी यूज्ड ऑयल निकले उसे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की गाइडलाइन के तहत निष्पादित किया जाए। हर हाल में इस ऑयल को रजिस्टर्ड रि-सायकलर को दिया जाए। लेकिन शहर में आधे से ज्यादा सर्विस सेंटर संचालक इसे अनाधिकृत तरीके से बेच रहे हैं। बताया जा रहा है कि शहर में 100 से 150 ड्रम तक यूज्ड ऑयल निकलता है।
सरकार को नुकसान, नहीं मिल पाती जीएसटी
अनाधिकृत वेंडरों को यूज्ड ऑयल बेचने से शासन को भी बड़ा नुकसान हो रहा है। अनाधिकृत तरीके से बेचने से नियमों का पालन नहीं किया जाता है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की गाइडलाइन से निष्पादन नहीं हो पाने के कारण सरकार को जीएसटी के रुप में जो राशि मिलना चाहिए, वह नहीं मिल पा रही है। राजस्व की हानि होने के साथ-साथ पर्यावरण के लिए जरुरी मापदंडों की भी अनदेखी हो रही है।
इन नियमों का पालन करना जरुरी
सरकार के बनाए नियम 2016 के तहत जिस भी उद्योग, संस्थान या वाहनों के सर्विस सेंटर से यह यूज्ड ऑयल निकलता है तो उसे रि-साइकिल यूनिट में ही दिया जाना जरुरी है। यदि ऐसा नहीं होता है तो  इसमें नियमों का सीधा उलंघन है। इसमें शासन ने दण्ड तक का प्रावधान तय किया है।
पर्यावरण को नुकसान, खतरनाक है यूज्ड ऑयल
- यूज्ड ऑयल का दुरुपयोग शहर की फिजाओं को जहरीला बनाता है। बिना ट्रीटमेंट के इसका उपयोग नहीं किया जा सकता।
- यदि मापदंडों के तहत इसे रि-साइकिल नहीं किया जाए तो ये मनुष्य, पशु सभी के लिए खतरनाक है।
- इस ऑयल के दुरुपयोग से वातावरण विषैला होता है। यह स्वच्छ जल को भी जहरीला बनाता है। इस यूज्ड ऑयल में हाईड्रोकार्बन, मेटल सल्फर होता है।
इनका कहना है....
- छिंदवाड़ा और बैतूल दोनों जिलों से जो यूज्ड ऑयल निकल रहा है, इसे निर्धारित मापदंडों के तहत रि-साइकिल किया जाएं। इसके लिए विभागीय निगरानी रखी जा रही है। यदि कोई नियमों का पालन करते हुए इसका दुुरुपयोग किया तो कार्रवाई करेंगे।
 

Tags:    

Similar News