एक्सेल हॉस्पिटल में स्वतंत्रता दिवस पर किया गया ध्वजारोहण
भदोही एक्सेल हॉस्पिटल में स्वतंत्रता दिवस पर किया गया ध्वजारोहण
डिजिटल डेस्क, भदोही। नगर के चौरी रोड इंदिरा मिल चौराहे के पास स्थित एक्सेल एक्सल हॉस्पिटल में आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर शान से झंडोत्तोलन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे विधायक जाहिद बेग व सीईपीसी के प्रशासनिक समिति के सदस्य इम्तियाज अहमद ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण केे बाद देश को आजादी दिलाने वाले सभी वीर शहीदों को याद किया।
इस अवसर पर विधायक जाहिद बेग ने कहा कि हमें जो आजादी मिली है। उसके लिए हमारें वीर शहीदों ने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। मातृ भूमि की रक्षा के लिए जिन्होंने अपने प्राणों की आहूति दे दी। उन वीर शहीदों की शहादत को हम कभी नहीं भूलेंगे। उनकी यादें हमेशा हमारे मन रहेगी।उन्होंने कहा कि वे मातृभूमि के असली सपूत थे। जिन्होंने अपनी जान पर खेल कर देश को आजादी दिलाई और आज हम सब खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। हम सब को उनके मार्गदर्शन में पदचिन्हों पर चलना चाहिए। देश के हित के लिए हमें हमेशा आगे रहना होगा। इसके साथ ही विधायक व सीईपीसी सीओए ने हॉस्पिटल के कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डा.ओबैदुर्हमान अंसारी, कालीन निर्यातक नावेद अंसारी अहसन अंसारी
असद अयूब अंसारी, हसीब खां, रामराज यादव, दानिश सिद्दीकी, नफीस अंसारी इमरान अंसारी महमूद खां गुड्डू व कवि अंसारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।