तीसरी लहर में कोरोना से पहली मौत, प्रोटोकॉल के तहत हुआ अंतिम संस्कार
छिंदवाड़ा तीसरी लहर में कोरोना से पहली मौत, प्रोटोकॉल के तहत हुआ अंतिम संस्कार
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। कोरोना की तीसरी लहर में मंगलवार को जिले में पहली मौत हुई है। बुजुर्ग महिला बीते तीन दिनों से जिला अस्पताल के कोविड आईसीयू में भर्ती थी। परिजनों ने कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार का विरोध किया। हालांकि प्रबंधन की समझाइश के बाद देर शाम परतला मोक्षधाम में प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार किया गया।
जानकारी अनुसार मंगलवार को जिले में कोरोना के ४९ मामले सामने आए हैं। जिसमें जिला अस्पताल के कोविड आईसीयू में तीन दिन पहले भर्ती हुई ६२ वर्षीय महिला की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। महिला परासिया के ग्राम पाठा की निवासी थी। मंगलवार को सुबह कोरोना पॉजीटिव की रिपोर्ट मिलने के बाद दोपहर ३.४५ बजे उसकी मौत हो गई। कोरोना प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार कराए जाने पर परिजनों ने विरोध जताया। परिजनों का मत था कि उक्त महिला दमा व सांस की बीमारी से ग्रसित थी, इसीलिए महिला का शव परिजनों को सौंपा जाए। अस्पताल प्रबंधन की समझाइश के बाद देर शाम महिला का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकाल के तहत परतला मोक्षधाम में कराया गया।
कहां कितने मिले मरीज
छिंदवाड़ा १५
पांढुर्ना ०४
सौंसर ०५
जुन्नारदेव १०
परासिया ०५
चौरई ०२
अमरवाड़ा ०८
५९ मरीजों ने जीती जंग
कोरोना से संक्रमित ५९ मरीजों की रिपोर्ट मंगलवार को निगेटिव आई है। इसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या घटकर ३२२ हो गई है। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट जारी है।