पीएचई में एसडीओ और हैंडपंप टेक्नीशियन के बीच घमासान - थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
पीएचई में एसडीओ और हैंडपंप टेक्नीशियन के बीच घमासान - थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क सिंगरौली(वैढऩ) । पीएचई में एसडीओ और हैंडपंप टेक्नीशियन के बीच विवाद से कार्यालय में दिनभर घमासान मचा रहा। बताया जाता है कि एसडीओ और टेक्नीशियन के बीच कई घंटों तक चली जुबानी जंग के बाद मामला वैढऩ कोतवाली पहुंच गया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एसडीओ एमएल पटेल ने तल्ख लहजे में टेक्नीशियन को हैंडपंप सुधरवाने का आदेश दे डाला। यह बात हैंडपंप टेक्नीशियन जयलाल पनिका को इतनी नागवार गुजरी की दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। बताया जाता है कि मर्यादा की सारी सीमाएं लंघाते हुये हैंडपंप टेक्नीशियन ने एसडीओ को जमकर खरी-खोटी सुनाई। जानकारों का कहना है कि दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आने के पहले ही पीएचई के अन्य स्टाफ ने इन्हें अलग दिया। इस घटनाक्रम के बाद एसडीओ ने टेक्नीशियन के खिलाफ कोतवाली वैढऩ में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सूत्रों का कहना है कि मामला दो सरकारी अधिकारी और कर्मचारी से जुड़ा होने के कारण पुलिस शिकायत की जांच कर रही है।
एसपी ने दिये जांच के आदेश
एसडीओ की शिकायत पर एसपी ने वैढऩ पुलिस को पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं। बताया जाता है कि एसडीओ की शिकायत पर पुलिस ने घटना के दौरान उपस्थित अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की है। इधर, पुलिस की टीम पीएचई के कार्यालय पहुंचने के बाद हैंडपंप टेक्नीशियन जयलाल पनिका ने भी अजाक थाने में एसडीओ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि उसे एसडीओ ने जातिगत अपमानित किया है। बहरहाल अजाक पुलिस ने भी पीएचई पहुंचकर अन्य कर्मचारियों से घटना की जानकारी ली है।
इनका कहना है
एसडीओ और टेक्नीशियन के बीच विवाद के बाद मुझे जानकारी नहीं दी गई थी। थाने में रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के बाद एसडीओ ने इसकी सूचना जरूर दी है। दोनों पक्षों के बीच विवाद किस वजह से हुआ इसका पता लगाया जायेगा। इस मामले में जिसकी भी गलती पाई जायेगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
-टीएस बडकऱे, ईई, पीएचई