खाद और बीज के लिए भटक रहे प्रदेश के किसान- पूर्व सीएम कमलनाथ
छिंदवाड़ा खाद और बीज के लिए भटक रहे प्रदेश के किसान- पूर्व सीएम कमलनाथ
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज किसानों को ठगा जा रहा है, उन्हें खाद बीज के लिए भटकना पड़ रहा है। ये बातें सोमवार को अल्प प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ ने इमलीखेड़ा एयस्ट्रिप पर मीडिया से चर्चा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार किसानों को कोरे आश्वासन देकर ठगते आ रही है। जिस तरह कोविड काल में आम जनता रेमेडिशिविर इंजेक्शन और दवाईयों के लिए लोग परेशान होते रहे, ठीक उसी तरह वर्तमान में किसान खाद और बीज के लिए परेशान हो रहे हैं। केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार को
आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि किसान युवा और नौजवान सभी को कोरे आश्वासन दिए जा रहे है। गौशाला में दम तोड़ती गाय को लेकर कमलनाथ ने कहा- हमारी सरकार में जो गौशाला खोली गई थी आज वे दुर्दशा का शिकार हो गई है, इसके लिए भाजपा की सरकार जिम्मेदार है। गौशालाओं में चारे की व्यवस्था
नहीं है। साथ ही जिन्हें गौशाला का संचालन करना है उनके लिए कोई प्रबंध नहीं है। देश और प्रदेश में बेरोजगारी सबसे बड़ा चिंता का विषय है। सरकार बेरोजगारी पर बात नहीं करती, वह केवल कोरे आश्वासन देकर जनता को बरगला रही है। मीडिया से चर्चा के उपरांत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ हेलीकॉप्टर से सिवनी जिले की बरघाट तहसील के लिए रवाना हुए। इसके पहले एअरस्ट्रीप में कांग्रेस कार्यकर्ताओँ और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।