सर्वर में तकनीकी समस्या से परेशान हो रहे किसान

छिंदवाड़ा सर्वर में तकनीकी समस्या से परेशान हो रहे किसान

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-12 09:52 GMT
सर्वर में तकनीकी समस्या से परेशान हो रहे किसान

डिजिटल डेस्क ,छिंदवाड़ा। गेंहू उपार्जन के लिए किसानों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में समस्याएं अब तक नहीं सुलझ पाई है। सर्वर में तकनीकी समस्या के कारण किसानों को रजिस्ट्रेशन के लिए भटकना पड़ रहा हैै। बैंक खाता, आधार और मोबाइल नम्बर अपडेट कराने के लिए भी कियोस्क समेत अधिक्रत सेंटर व समितियों में किसानों की भीड़ बढ़ती जा रही है।
गौरतलब है कि जिले में गेंहू खरीदी के लिए किसानों के रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुके हैं। पंजीयन के लिए किसानों को अपने बैंक खाते, आधार व मोबाइल नम्बर को लिंक करने की अनिवार्यता की गई है। आधार व बैंक खाता अपडेट नहीं होने के कारण किसान पंजीयन नहीं करा सकेंगे। लेकिन पंजीयन के पोर्टल पर किसानों के भूमि संबंधी रिकार्ड ऑनलाइन प्रदर्शित नहीं करने पर किसानों के पंजीयन नहीं हो पा रहे है। भू-अभिलेख शाखा का कहना है कि उनका रिकार्ड पूरी तरह से अपडेट व अपलोड है। पंजीयन के पोर्टल पर ही तकनीकी कमियों के कारण रिकार्ड प्रदर्शित नहीं हो रहा है। ऐसे में किसानों को पंजीयन के लिए भटकना पड़ रहा है।
ये समस्याएं जो किसानों को सता रही
- पोर्टल का सर्वर रुला रहा है, किसानों की भीड़ बढ़ी
- आधार, नम्बर और खाता लिंक नहीं, अपडेशन में लग रहा समय
- खसरा अपलोड नहीं होने से पंजीयन नहीं हो रहा
यह मैसेज मिल रहा किसानों को
ग्राम बिंदरई निवासी किसान विपुल भारद्वाज ने बताया कि उनका आधार कार्ड पूरी तरह से अपडेट है। लेकिन पंजीयन कराते समय उन्हें एक एरर मैसेज मिल रहा है, जिसमें गिरदावरी एप सर्वर पर भूमि संबंधी जानकारी उपलब्ध नहीं होने का मैसेज मिल रहा है। जब तक पोर्टल पर उनकी भूमि संबंधी जानकारी उपलब्ध नहीं होगी तब तक उनका पंजीयन नहीं हो पाएगा।

Tags:    

Similar News