राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर प्रदर्शनी एवं विक्रय स्टाल लगाया गया

राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर प्रदर्शनी एवं विक्रय स्टाल लगाया गया

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-10 09:33 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, उज्जैन। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री पदमेश शाह द्वारा जानकारी दी गई कि सोमवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला न्यायालय परिसर में किशोर न्याय बोर्ड और शासकीय बाल आश्रय गृह में निवासरत बालक-बालिकाओं द्वारा अपने स्वयं के हाथ से बनाये गये दीपक, तोरण एवं अन्य घर सजावट सम्बन्धी आर्टिकल्स की प्रदर्शनी एवं विक्रय स्टाल लगाया गया। उक्त प्रदर्शनी का जिला न्यायाधीश श्री एनपी सिंह और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नीता सिंह द्वारा उद्घाटन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रात: 11.30 बजे से जिला न्यायाधीश श्री एनपी सिंह की अध्यक्षता में मीडिएशन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके पश्चात दोपहर 12.30 बजे से फ्रीगंज में विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। दोपहर 2 बजे से शासकीय बालक छात्रावास दशहरा मैदान में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। दोपहर 3 बजे कस्तूरबा गांधी छात्रावास में भी पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके पश्चात शाम 4 बजे से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में समस्त पैरालीगल वॉलेंटियर्स की बैठक आयोजित की गई। उक्त कार्यक्रम में श्री पदमेश शाह, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीपसिंह मुझाल्दा, पीएलवी श्रीमती अनिता पंवार, श्री गोपाल मालवीय, श्री रमेशचन्द्र खत्री, श्री शैलेन्द्र गोठवाल, श्री तरूण व्यास, श्रीमती उषा सोड़ानी, श्रीमती भारती उके, सुश्री उपासना प्रजापति, सुश्री भूमिका शर्मा और सुश्री देवांशी श्रीवास्तव उपस्थित थे।

Similar News