भूमिहीन होने के बाद भी फर्जी तरीके से ऋण लेने का आरोप
भूमिहीन होने के बाद भी फर्जी तरीके से ऋण लेने का आरोप
डिजिटल डेस्क सीधी। किसान क्रेडिट के तहत ऋण लेने के मामले की जांच तेज हेा गई है। पूर्व उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत रामपुर नैकिन एवं सांसद प्रतिनिधि राकेश पाण्डेय एवं उनके भाई प्रकाश पाण्डेय के खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज होने के बाद उनके परिवार के सदस्यों पर भूमिहीन होने के बाद भी फर्जी तरीके से ऋण लेने के आरोप लग रहे हैं।
ज्ञात हो कि ऋण माफिया राकेश पाण्डेय की पत्नी समेत परिवार के 7 सदस्यों पर भूमिहीन होने के बाद भी सेवा सहकारी समिति मर्यादित भरतपुर से वर्ष 2012-13 में किसान क्रेडिट कार्ड से कर्ज लिया था और जय किसान ऋणमाफी योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत भरतपुर में कर्जमाफी के लिए आवेदन भी किया था। ग्राम पंचायत में जब जय किसान ऋणमाफी योजना के अन्तर्गत भूमिहीन व्यक्तियों की सूची चस्पा हुई तब सबको इस बात की जानकारी हुई। जिसकी शिकायत होने पर थाना रामपुर नैकिन में राकेश पाण्डेय की पत्नी श्रीमती रमा पाण्डेय, भाई प्रकाश पाण्डेय, भाई की पत्नी श्रीमती मामता पाण्डेय, चचेरे भाई सतीश पाण्डेय, हरीश पाण्डेय एवं उनकी पत्नी श्रीमती रश्मी पाण्डेय, श्रीमती सुनीता पाण्डेय आदि के खिलाफ अपराध क्रमांक 96/19 धारा 419, 420, 468, 471 के तहत पुलिस विवेचना कर रही हैं। जांच पूर्ण होने के बाद अगर दोषी पाये गये तो सभी के खिलाफ कार्यवाई हो सकती हैं। आरोपी राकेश पाण्डेय ने तत्कालीन बैक प्रतिनिधि, सेवा सहकारी समिति भरतपुर रहते काम के बदले अनाज योजना का 176 क्विटंल चावल चोरी से बाजार में विक्री कर दिये थें जिसकी शिकायत होने पर थाना रामपुर नैकिन में उनके खिलाफ 409/34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। जिसका मामला अभी भी रामपुर नैकिन न्यायालय में चल रहा हैं।
इनका कहना है
सेवा सहकारी समिति भरतपुर के द्वारा भूमिहीन व्यक्तियों के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ऋृण प्राप्त करने के संबंध में अपराध क्रमांक 96/19 धारा 419,420,468,471 विवेचना की जा रही है। जांच में अगर दोषी पाये गये तो सभी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
अशोक पाण्डेय, थाना प्रभारी रामपुर नैकिन