धार: तीन अनुविभाग के 10 घरों में कोरोना पॉजीटिव केस पाए जाने पर ईपीसेंटर घोषित

धार: तीन अनुविभाग के 10 घरों में कोरोना पॉजीटिव केस पाए जाने पर ईपीसेंटर घोषित

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-02 10:17 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, धार। धार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आलोक कुमार सिंह ने जिले के धार, कुक्षी तथा मनावर अनुविभाग क्षेत्र में कोविड-19 के संक्रमण के पॉजीटिव केस पाए जाने पर 10 मकानों को ईपीसेंटर घोषित कर क्षेत्र को कन्टेंमेंट एरिया घोषित किया है। जिसमें धार अनुविभाग में सुंदरबन कॉलोनी, मकान नंबर 589, वीर सावरकर मार्ग पर मकान नंबर 412, पीथमपुर में मनमानी कॉलोनी मकान नंबर 7/435, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मकान नंबर ए/1-442 तथा धन्नडखुर्द में मकान नंबर 398/3 को ईपीसेंटर तथा सुंदरबन कॉलोनी धार में मकान नंबर 588 से 590 तक, वीर सावरकर मार्ग पर मकान नंबर 411 से 413 तक, पीथमपुर में मनमानी कॉलोनी में मकान नंबर 7/434 से 7/437 तक, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मकान नंबर ए/1-441 से ए-1-443 तक तथा धन्नडखुर्द में मकान नंबर 375/3 से 401/3 तक के क्षेत्र को कंटेंमेंट एरिया घोषित किया गया है। उधर कुक्षी अनुविभाग के मुक्षी में अलीराजपुर रोड पर वार्ड क्रमांक 15 के मकान नंबर 15 को ईपीसेंटर घोषित कर मकान नंबर 15 के आसपास के क्षेत्र को कंटेंमेंट एरिया घोषित किया गया है। इधर मनावर अनुविभाग के जनपद पंचायत मनावर के ग्राम रणदा में पटेलपुरा में वार्ड नंबर 3 के मकान नंबर 39, धरमपुरी में सराफा बाजार (हरिप्रिया ज्वेलर्स) वार्ड नंबर 13 के मकान नंबर 108, ग्राम पंचायत सुन्द्रेल में मकान नंबर 78 तथा खलघाट में खलखुर्द मकान नंबर 34 में कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने पर ईपीसेंटर घोषित किया गया है। रणदा में पटेलपुरा में वार्ड नंबर 3 के मकान नंबर 38 से 40 तक, धरमपुरी में सराफा बाजार (हरिप्रिया ज्वेलर्स) वार्ड नंबर 13 के मकान नंबर 107 से 109 तक, ग्राम पंचायत सुन्द्रेल में मकान नंबर 77 से 79 तक तथा खलघाट खलखुर्द में मकान नंबर 33 से 35 तक के क्षेत्र को कंटेंमेंट एरिया घोषित किया गया है। श्री सिंह ने संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पचायत को निर्देष दिए है कि वे इन कन्टेंमेंट एरिया को सम्पूर्ण सेनेटाईजेशन, आईसीएमआर गाईडलाईन तथा शासन निर्देशानुसार किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही सम्पूर्ण क्षेत्र का सेनेटाईजेशन प्रतिदिन दिन में तीन बार किया जावे और साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था, कन्टेंमेंट एरिया में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जावें।

Similar News