सीएम राईज स्कूल में मनाया गया प्रवेश उत्सव

ककरहटी सीएम राईज स्कूल में मनाया गया प्रवेश उत्सव

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-18 08:07 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, ककरहटी । ककरहटी को सीएम राईज स्कूल की सौगात मिलने के बाद नवागत प्राचार्य श्रीमती इंदिरा बुन्देला ने मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार 17 जून को अभिभावकों, सेवानिवृत्त प्राचार्यो एवं गणमान्यजनों की उपस्थिति में छात्र- छात्राओं का तिलक वन्दऩ व मिठाई खिलाकर कर प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में पधारे अतिथियों के द्वारा छात्र-छात्राओं को पुस्तकों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में पधारे पूर्व प्राचार्य रामलखन पाण्डेय, अमरनाथ त्रिपाठी, एम.एल. पाण्डेय, आर.एम. विश्वकर्मा एवं पूर्व शिक्षक ए.एल. वढौलिया, नरेंद्र शर्मा ने बच्चों को प्रेरणादायी उदबोधन देकर उनका मार्गदर्शन किया। रामलखन पाण्डेय ने अपने उदबोधन में कहा कि समाजसेवी कैलाश त्रिपाठी के सानिध्य में नगर के युवा नेताओं के द्वारा कालेज खोले जाने के लिए चलाये गए आन्दोलन के परिणाम स्वरूप ही ककरहटी को सीएम राईज स्कूल की सौगात मिली है जिसमें खजुराहो लोकसभा सासंद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने अहम भूमिका निभाकर आम जनों की कालेज की मांग पर सीएम राईज स्कूल की सौगात दिलाई जो निश्चित ही ककरहटी सहित सारे ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा कि मैं और मेरे साथी पूर्व प्राचार्य भी बच्चों को पढाने के लिए विद्यालय मे नि: शुल्क सेवा देकर शिक्षा देगें। नवागत प्राचार्य श्रीमती इंदिरा बुन्देला ने भी उदबोधन देकर सभी के सहयोग की अपेक्षा की। इस अवसर पर समाज सेवी कैलाश त्रिपाठी, विद्यालय के गुरुजन व अभिभावक भी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजेन्द्र पाण्डेय ने किया।  

Tags:    

Similar News